दीपक मिश्रा
ज्वालापुर विधानसभा की जनता के हित व क्षेत्र के विकास के लिए निरंतर कार्य करने वाले ज्वालापुर के विधायक इंजी रवि बहादुर ने सोमवार को ग्राम खेलड़ी में ग्रामवासियों की मांगों और जरूरतों के अनुसार लगभग 32 लाख 18 हजार रुपये के लागत व ग्राम दादुपुर गोविन्दपुर की गणपति विहार व तिरुपति नगर 18 लाख रुपये 96 हजार रुपये की लागत से बने वाली सड़को का विधायक ने शुभारंभ किया
उन्होंने विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों का दौरा कर आमजनो की समस्याओं को सुना। वही तमाम समस्याओं का समाधान करने के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने विभिन्न विकास कार्यो का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया। इस दौरान कई जगहों पर क्षेत्रवासियों ने विधायक इंजी रवि बहादुर का फूल मालाओं से स्वागत और अभिनंदन किया। विधायक इंजी रवि बहादुर ने जनता के अभाव-अभियोग सुने। विधायक ने कई समस्याओं का मौके पर ही निराकरण करवाया।
।इस मौके पर प्रवीण चौहान प्रधान रजिंद्र चौहान राजीव चौधरी राम विशाल देवजी महाराज अनूप कुमार, सोनू, नीटू सिंह, तनवीर कुरेशी, मयंक , जोनी, वसीम, ललित चौहान इल्यास गौरव त्यागी महरूफ सलमानी गौतम असवाल सागर बेनीवाल आदि लोग उपस्थित रहे