दीपक मिश्रा
हरिद्वार, 6 फरवरी। शहर की सरकार शुक्रवार से अस्तित्व में आ जाएगी। सुबह करीब 11 बजे जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ऋषिकुल मैदान में आयोजित भव्य शपथ ग्रहण समारोह में नवनिर्वाचित मेयर किरण जैसल और पार्षदों को शपथ दिलाएंगे।
नवनिर्वाचित मेयर किरण जैसल ने शपथ लेने से पहले शहर की जनता का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि वे व्यापारी परिवार से आती हैं लिहाजा प्रस्तावित कॉरिडोर हो या कुछ और वे हमेशा व्यापारियों के साथ खड़ी नजर आएंगी और व्यापारियों का उत्पीड़न किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगी। नगर निगम चुनावों में प्रस्तावित कॉरिडोर को विपक्ष ने बड़ा मुद्दा बनाया था। लेकिन भाजपा की बड़ी जीत ने इस मुद्दे की हवा निकाल दी थी। बीते नगर निगम चुनावों में जहां भाजपा प्रत्याशी किरण जैसल साढ़े 28 हजार से ज्यादा वोटों से जीतीं, वहीं 60 पार्षदों में भाजपा के 40, कांग्रेस के 15 जबकि 5 पार्षद निर्दलीय चुन कर आए हैं। सुनील अग्रवाल गुड्डू, भूपेंद्र कुमार, राजेश शर्मा, श्रुति खेवड़िया, परमजीत गिल, सपना शर्मा, सुनीता शर्मा, शुभम मंडोला, प्रशांत सैनी, अनुज सिंह, मोनिका सैनी, नागेंद्र राणा जैसे पुराने पार्षद बोर्ड में भाजपा खेमे की लामबंदी करेंगे वहीं कांग्रेस की ओर से महावीर वशिष्ठ, सुनील कुमार और अरशद ख्वाजा जैसे पार्षद जोर लगाएंगे। निर्दलीय प्रत्याशियों में वरिष्ठ पत्रकार अहसान अंसारी, नेता नईम कुरैशी की बहू जहांआरा कुरैशी और आकर्षिका शर्मा जैसे कई उत्साह से लबरेज पार्षद पहली बार बोर्ड में अपने इलाके का प्रतिनिधित्व करेंगे।