दीपक मिश्रा
हरिद्वार, 7 फरवरी। भेल में सुखा पेड़ गिरने हुई स्कूटी सवार युवती की मौत के बाद भेल कर्मचारियों एवं स्थानीय लोगों की मांग के बाद भेल प्रशासन ने सूखे एवं खोखले पेड़ हटाए जाने की कवायद शुरू कर दी है। शुक्रवार को भेल में सड़कों के किनारे खड़़े कई सूखे एवं खोखले पेड़ों का पातन किया गया। गौरतलब है कि भेल सेक्टर-1 में सड़क किनारे खड़े एक सूखे पेड़ के अचानक गिरने से स्कूटी सवार एक युवती की मौत हो गयी थी। जबकि उसकी बहन गंभीर रूप से घायल हो गयी थी। इसके बाद भेल कर्मचारी यूनियनों ने बैठक कर प्रबंधन से सड़कों व परिसर में खड़े सभी सूखे व खोखले पेड़ों को हटाने की मांग की थी। भेल में पूर्व में भी सड़कों से गुजर रहे वाहन चालकों पर सूखे पेड़ गिरने से दुर्घटनाएं हो चुकी है। भेल प्रशासन द्वारा ऐसे करीब दो सौ पेड़ चिन्हित कर वन विभाग से काटने की अनुमति मांगी गयी थी। स्कूटी सवार युवती की मौत के बाद सचेत हुए भेल प्रशासन ने दुर्घटनाओं का सबब बने पेड़ों को हटाने की कवायद शुरू कर दी है।