भाजपा राष्ट्रीय सह-कोषाध्यक्ष व सासंद राज्यसभा डा. नरेश बंसल ने आदरणीय प्रधानसेवक नरेंद्र भाई मोदी जी का जताया आभार।

दीपक मिश्रा 

 

भाजपा राष्ट्रीय सह-कोषाध्यक्ष व सासंद राज्यसभा डा. नरेश बंसल ने आदरणीय प्रधानसेवक नरेंद्र भाई मोदी जी के नेतृत्व मे केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा श्री केदारनाथ धाम और श्री हेमकुंड साहिब के लिए रोपवे परियोजनाओं को मंजूरी देने पर आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का आभार व्यक्त किया है।
डा. नरेश बंसल ने कहा मोदी जी के दिल मे देवभूमि उत्तराखंड बसा है और इसके विकास की वह स्वयं चिंता करते है ।डा.नरेश बंसल ने कहा कि प्रधानमंत्री ने अपने उत्तराखंड दौरे से पूर्व एक बार पुनः उत्तराखंड को सौगात दी है यह हर्ष का विषय है।
डा. नरेश बंसल ने कहा कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने राष्ट्रीय रोपवे विकास कार्यक्रम की पर्वतमाला परियोजना के तहत उत्तराखंड में सोनप्रयाग से केदारनाथ तक 12.9 किलोमीटर लंबी रोपवे परियोजना को मंजूरी दे दी है। जिसकी लागत लगभग 4,081.28 करोड़ रुपये हैं, जबकि लगभग 2730 करोड़ रूपये की लागत से गोविंदघाट से हेमकुंड साहिब तक 12.4 किलोमीटर लंबी रोपवे परियोजना के विकास को मंजूरी दी है।डा. नरेश बंसल ने कहा कि केदारनाथ में दुर्गम रास्ते और चढ़ाई की वजह से श्रद्धालुओं को आवागमन में दिक्कतें आती थी रोपवे से वह दूर होगी।डा. नरेश बंसल ने कहा कि चढ़ाई के कारण श्रद्धालुओं को केदारनाथ पहुंचने में 7 से 8 घंटे लगते थे मगर, अब श्रद्धालु बिना चढ़ाए चढ़े केदारनाथ तक पहुंच सकेंगे। डा. नरेश बंसल ने कहा कि हेंमकुड साहिब का सफर तीन दिन के बजाए कुछ घंटों का ही रह जाएगा। डा. नरेश बंसल ने आगामी 6 मार्च को शीतकालीन पर्यटन व तीर्थाटन को बढ़ावा देने आए रहे मोदी जी को साधुवाद दिया है व देवभूमी आगमन पर उनका हार्दिक स्वागत व अभिनंदन किया है व कहा कि मोदी जी के नेतृत्व और मार्गदर्शन मे उत्तराखंड देश का अग्रणी राज्य बनने की और अग्रसर है।शीतकालीन यात्रा जहां तीर्थाटन बढ़ाएगी वही इससे राज्य को आर्थिक लाभ भी होगा ।डा. नरेश बंसल ने कहा की यह राज्य के विकास को वरदान होगा।

डा. नरेश बंसल ने कहा कि रोपवे परियोजना केदारनाथ आने वाले तीर्थयात्रियों के लिए आवश्यक सुविधा प्रदान करेगी और यात्रा को तेज कनेक्टिविटी देगी। इससे समय की काफी बचत होगी। इससे राज्य की आर्थिकी को बढ़ावा मिलेगा।
डा. नरेश बंसल ने विश्व के सबसे बड़े नेता यशस्वी प्रधानसेवक नरेंद्र भाई मोदी जी एवं समस्त कैबिनेट का हार्दिक आभार व धन्यवाद व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *