दीपक मिश्रा
नगर निगम की मेयर किरन जैसल ने उत्तराखंड पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जौलीग्रांट स्थित हाईवे अडडे पर पहुंचकर स्वागत किया। मेयर किरन जैसल ने प्रधानमंत्री से मुलाकात कर उनको हरिद्वार आने के लिए आमंत्रित किया। किरन जैसल ने बताया कि केदारनाथ और हेमकुंड रोपवे जैसी योजना को केंद्र की मंजूरी के लिए भी प्रधानमंत्री मोदी का आभार जताया। मेयर किरन जैसल ने प्रधानमंत्री से यह मुलाकात उनके मुखबा से वापस लौटने के दौरान की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को मां गंगा की शीतकालीन गददी मुखबा में पूजा अर्चना करने के बाद हर्षिल में जनसभा को भी संबोधित किया। जिसके बाद प्रधानमंत्री का हैलीकॉप्टर उड़ानभर सीधे जौलीग्रांट हाईवे अडडे पहुंचा। जहां प्रधानमंत्री के स्वागत को कई गणमान्य लोग मौजूद थे। हरिद्वार की मेयर किरन जैसल ने भी इस दौरान जौलीग्रांट हवाई अडडे पर पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। मेयर ने प्रधानमंत्री को हरिद्वार आने का निमंत्रण देते हुए राज्य के केंद्र सरकार द्वारा दी गई सौगात के लिए प्रधानमंत्री का धन्यवाद दिया। मेयर ने कहा कि केदारनाथ और हेमकुंड रोपवे बनने से श्रद्धालुओं को दर्शन करने में काफी सहुलियत होगी। मेयर ने कहा कि प्रधानमंत्री के मुखबा आने के बाद राज्य में शीतकालीन यात्रा में भी श्रद्धालुओं की संख्या में भी वृद्धि होगी।