दीपक मिश्रा
चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाएं उत्तराखंड जनपद हरिद्वार की एक बैठक मेला चिकित्सालय परिसर में कर्मचारियों की मांगों और निस्तारण को लेकर हुई जिसकी अध्यक्षता दिनेश लखेड़ा ने की तथा संचालन जिला मंत्री राकेश भंवर ने किया।
मांगे निम्नवत हैं।
1 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का वर्दी भत्ता जल्द से जल्द वेतन में लगाया जाए।
2 कर्मचारियों की आवासों की रंगाई पुताई और मरम्मत वर्षों से नहीं हुई है जिससे प्रदेश स्तर पर कर्मचारियों की आवास जीर्ण शीर्ण हो रहे हैं जल्द से जल्दसे जल्द कार्यवाही कराकर कार्य कराया जाए।
3 उपनल कर्मचारियों का वेतन तीन माह से नहीं मिल पा रहा है सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं जिला चिकित्सालय में नहीं मिल रहा है जिसमें बजट न होने का बहाना बनाया जा रहा है होली से पहले वेतन नहीं मिला तो आंदोलन किया जा सकता है।
4 कर्मचारियों की पदोन्नति लिपिक संवर्ग के साथ साथ लेब सहायक डॉर्करुम सहायक ओटी सहायक के पदों पर आई पी एच एस मानकों के तहत कराई जाए और नर्सेस संवर्ग की भांति चतुर्थश्रेणी कर्मचारियों को रोगियों के संपर्क में रहने पर पौष्टिक आहार भत्ता दिया जाए सरकार और शासन से मांग है कि इस पर न्यायोचित कार्यवाही करने का कष्ट करेंगे।
5 संगठन द्वारा बार बार अनुरोध करने के बाद भी कर्मचारियों की ड्यूटी कावड़ मेले में करने के बाद भी अभी तक पिछले कावड़ का मानदेय नहीं मिला है संगठन की मांग है कि कावड़ मेला लगातार 15दिवस तक चलता है जिसमें करोड़ों श्रद्धालु स्नान करते हैं और कावड़ उठाते हैं कावड़ मेला कई मायनों में महाकुंभ मेला से ज्यादा श्रद्धालु आते हैं कुंभ मेले में सभी कर्मचारियों को मेला भत्ता दिया जाता है किंतु कावड़ मेला करोड़ों श्रद्धालु होने के बाद भी कावड़ मेला भत्ता नहीं दिया जाता है जो कि न्यायोचित नहीं है।
5 राजकीय कर्मचारियों को प्राथमिकता के आधार पर उनकी सेवाओं को देखते हुए आवास आवंटन किया जाए उसके बाद ही संविदा कर्मचारियों को आवंटन किया जाना न्यायोचित होगा।
6 कर्मचारियों की जी पी एफ बुक पूर्ण किया जाना, सर्विस बुक पूर्ण कर 6माह में कर्मचारियों से हस्ताक्षर कराने के आदेश पारित करने का कष्ट करेंगे।
7 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सेवा निवृत्त हो रहे हैं किंतु उनकी जगह नियुक्ति नहीं होने के कारण कर्मचारियों पर कार्य का अतिरिक्त बोझ हो रहा है सरकार के अनुरोध है कि कृपया रिक्त पदों को भरा जाए।
प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेड़ा प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र तेश्वर, प्रदेश ऑडिटर महेश कुमार जिला मंत्री राकेश भंवर ने कहा कि कर्मचारियों की मांग ज्यादातर जिले स्तर की है प्रदेश स्तर परजिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी और प्रमुख अधीक्षक, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक द्वारा उत्पीड़न की शिकायतों का संज्ञान लिया गया है,इन छोटी छोटी मांगो के निस्तारण के लिए उत्पीड़न किया जा रहा है जो कि न्यायोचित नहीं है ,अगर जल्द ही मांगो का निस्तारण न होने की दशा में अगर प्रदेश व्यापी आंदोलन किया जाता है तो उसका संपूर्ण उत्तरदायित्व कार्यालयध्यक्ष/विभागाध्यक्ष का होगा।
बैठक में सर्व श्री दिनेश लखेड़ा, राजेन्द्र तेश्वर छत्रपाल सिंह, विक्रम राणा,महेश कुमार, राकेश भंवर, शीशपाल, मुनेश कुमार, मूल चंद चौधरी, राय सिंह, नितिन रूपेश कुमार, वर्णिक चौधरी, इत्यादि शामिल थे।