दीपक मिश्रा
हरिद्वार। गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग संकाय में ज्ञानाग्नि महोत्सव के अंतर्गत “विकसित भारत युवा संवाद कार्यक्रम” का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ. प्रवीण पांडे एवं डॉ. लोकेश जोशी ने दीप प्रज्वलन कर किया।
कार्यक्रम के संयोजक मूवा राकेश एवं आयुष यादव ने बताया कि इस संवाद में विभिन्न विभागों के छात्रों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। मुख्य अतिथि अमित मंगोलिया ने युवाओं को विकसित भारत के निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया और कार्यक्रम की सफलता के लिए शुभकामनाएँ दीं।
फैकल्टी संयोजक अविरल अवस्थी ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को विकसित भारत के विभिन्न आयामों पर विचार-विमर्श का मंच प्रदान करना था। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मयंक पोखरियाल ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम युवाओं को अपने विचार साझा करने और राष्ट्र निर्माण में योगदान देने की प्रेरणा देते हैं।
कार्यक्रम के अंत में प्रथम मिश्रा को प्रथम स्थान और आशुतोष को द्वितीय स्थान (रनर-अप) घोषित किया गया। संकायाध्यक्ष प्रो. विपुल शर्मा ने विजेताओं को शुभकामनाएँ देते हुए छात्रों को विकसित भारत के निर्माण में अपना योगदान देने के लिए प्रोत्साहित किया।
कार्यक्रम में लगभग 12 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस अवसर पर एनएसएस स्वयंसेवक धीरज सिंह, पुष्पेश कुमार, आयुष यादव सहित अन्य छात्र उपस्थित रहे।