दीपक मिश्रा
रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने ग्राम रावली महदूद में लगभग 80 लाख की लागत से बनने वाले सिडकुल फोरलेन से रविदास मंदिर तक के क्षत्तिग्रस्त मार्ग के लॉकिंग टाइल्स द्वारा निर्माण कार्य को पूजन कर शुरू कराया। उपरोक्त मार्ग गाँव को सिडकुल से जोड़ने वाला महत्वपूर्ण मार्ग है। सिडकुल के निकट होने के कारण इस मार्ग से रोजाना हज़ारों की संख्या में लोगो का आवागमन रहता है।लगभग 80 लाख रुपए की लागत से बनने वाली इस सड़क का पुनर्निर्माण लोक निर्माण विभाग द्वारा किया जा रहा है।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में क्षेत्रवासियों द्वारा विधायक आदेश चौहान का धन्यवाद एवं स्वागत किया गया।
इस अवसर पर रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने कहा क्षेत्र का विकास सरकार की प्राथमिकता में शामिल है सरकार की विभिन्न योजनाओं से पूरे विधानसभा क्षेत्र में लगातार विकास कार्य प्रगति पर है।भाजपा शासनकाल में रानीपुर विधानसभा में विकास की नई गाथा लिखी है।
विधायक आदेश चौहान का धन्यवाद करते हुए ग्राम प्रधान प्रमोद पाल ने कहा कि रानीपुर विधायक ने क्षेत्र के विकास कार्यों में एक नया कीर्तिमान बनाया है।विकास कार्यो के दृष्टिकोण से केवल ग्राम रावली महदूद में ही कई करोड रुपए की लागत से पिछले कुछ समय में ही विभिन्न विकास कार्य हुए है।उनकी कार्यप्रणाली अन्य जनप्रतिनिधियों के लिए भी एक प्रेरणा है। इसी के साथ रानीपुर विधायक ने गाँव मे चल रहे तालाब के सौन्दर्यकरण कार्य का भी स्थलीय निरीक्षण किया।
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि विजय चौहान, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि चमन चौहान, उप प्रधान अमन कुमार, पूर्व प्रधान बलराम, बलवन्त, विपिन चौहान, विनीत चौहान, शिवचरण पाल, सुखबीर सिंह, मनोज पाल, आकाश पाल, अनुज पाल, ग्राम पंचायत सदस्य संजीव पाल, बबलू दिवाकर, संजू उपाध्याय, राहुल, पप्पू चौहान, संजीत मास्टर, धर्मेन्द्र मास्टर, राहुल पाल, सुनील पाल समेत बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।