दीपक मिश्रा
हरिद्वार, 9 मार्च। ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने छह माह की जुड़वा मासूम बहनों की हत्या के मामले का खुलासा कर दिया है। मासूमों की मां ने ही उन्हें मौत की नींद की सुलाया था। पुलिस ने हत्यारोपी कलयुगी मां को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। बच्चियों के रोने और उनकी देखभाल से परेशान होकर मां ने हत्या जैसा खौफनाक कदम उठाया था। एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि 6 मार्च को ज्वालापुर के मौहल्ला धीरवाली में किराए के मकान में रहने वाले मूलरूप से ग्राम हवेली थाना चम्बा टिहरी गढ़वाल निवासी महेश सकलानी की छह माह की दो जुड़वां बेटियों की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया था। बच्चियों के पिता ने पुलिस को तहरीर देकर हत्या का मामला दर्ज कराया था। महेश सकलानी सिडकुल की रॉकमैन कंपनी में नौकरी करते हैं। जांच पड़ताल में जुटी पुलिस टीम ने जब महेश सकलानी की पत्नी शिवांगी से पूछताछ की तो उसने बताया कि पति के ड्यूटी पर जाने के बाद साढ़े दस बजे के करीब दोनों बच्चियों को सुलाकर दूध लेने गयी थी। कुछ देर बाद वापस लौटी तो दोनों बच्चियां बेहोशी की हालत में मिली। वह पड़ोसियों के साथ बच्चियों को लेकर एक निजी अस्पताल गयी। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। एसएसपी ने बताया कि इसके बाद पुलिस ने आसपास रहने वाले लोगों, पड़ोसियों और जान पहचान वाले कई लोगों से पूछताछ की। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो शिवांगी के दूघ लेने जाने ओर वापस लौटने के दौरान किसी भी व्यक्ति के उनके घर नहीं आने की बात सामने आयी। इससे पुलिस के शक की सुई शिवांग पर आकर ठहर गयी। आखिरकार कई घंटों की पूछताछ के बाद शिवांगी टूट गयी। उसने पुलिस को बताया कि छह महीने पहले उसने जुड़वा बेटियों को जन्म दिया था। बच्चियां रात दिन रोती रहती थी। उनके रोने से उसे जरा भी आराम नहीं मिल पाता था। कम उम्र और साथ में कोई परिजन नहीं होने की वजह से रात में नींद और आराम नहीं मिलने से उसका चिड़चिड़ापन बढ़ता गया। घटना वाले दिन सवेरे के समय पति के काम पर जाने के बाद बच्चियों के लगातार रोने पर उसने पहले उन्हें रजाई से दबाया। उनके ज्यादा चिल्लाने पर चुन्नी से गला दबाकर दोनों की हत्या कर दी और अन्य दिनों की तरह दूध लेने गयी और वापस लौट आयी। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट, बाजार चौकी प्रभारी एसआई देवेंद्र सिंह तोमर, एसआई सोनल रावत, महिला कांस्टेबल शोभा शामिल रहे।