दीपक मिश्रा
हरिद्वार, 10 मार्च। उत्तराखंड में भाजपा ने जिला अध्यक्षों की घोषणा कर दी है। पहली बार जिला स्तर पर जिलाध्यक्षों के नाम घोषित किए गए। हरिद्वार में पार्टी प्रभारी दुष्यंत गौतम ने जगजीतपुर स्थित भाजपा जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष के नाम की घोषणा की। बीजेपी ने इस बार हरिद्वार से आशुतोष शर्मा को जिला अध्यक्ष बनाया है। नए जिलाध्यक्ष आशुतोष शर्मा को जिम्मेदारी देते हुए दुष्यंत गौतम ने कहा कि 2027 से पहले उनके ऊपर काफी जिम्मेदारी है और सभी सीट जीतकर वह अपनी जिम्मेदारी को पूरा करेंगे। दुष्यंत कुमार गौतम ने मंत्रिमंडल में फेरबदल की संभावनाओं को लेकर कहा कि मंत्रिमंडल की तैयारी लगातार बनी हुई है और जब भी केंद्रीय पार्लियामेंट्री बोर्ड का आदेश होगा तो उसी हिसाब से घोषणा की जाएगी। नवनियुक्त जिलाध्यक्ष आशुतोष शर्मा के बधाई देते हुए विधायक मदन कौशिक व विधायक आदेश चौहान ने कहा कि आशुतोष शर्मा पार्टी के युवा और अनुभवी कार्यकर्ता हैं। उनके अनुभव का लाभ पार्टी को मिलेगा और जनपद में भाजपा और मजबूत होगी। नवनियुक्त जिलाध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने पार्टी नेतृत्व, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि 2027 में होने वाले विधानसभा चुनावों में हरिद्वार जनपद में भाजपा शानदार प्रदर्शन करते हुए सभी सीटों पर जीत हासिल करेगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अभी से चुनाव की तैयारियों में जुट जाने का आह्वान भी किया। पूर्व विधायक संजय गुप्ता, पूर्व विधायक सुरेश राठौर, मेयर किरण जैसल, पूर्व जिलाध्यक्ष संदीप गोयल, लव शर्मा, आशु चौधरी, विकास तिवारी, पूर्व मेयर मनोज गर्ग, अन्नु कक्कड़ आदि ने भी आशुतोष शर्मा को शुभकामनाएं दी।