दीपक मिश्रा
**भाजपा राष्ट्रीय सह-कोषाध्यक्ष व सासंद राज्यसभा डा.नरेश बंसल ने उत्तराखंड समेत सभी देशवासियो एवं विदेश मे रह रहे भारतीयो को होली के पावन पर्व व होलिका-दहन की हार्दिक बधाई और शुभकामनाए दी है।**
डा. नरेश बंसल ने होली पर अपने संदेश मे कहा की ,”देवभूमि उत्तराखंड समेत सभी देशवासीयो एवं विदेश मे रह रहे भारतीयो को व उनके सम्पूर्ण परिवार को इस रंग बिरंगे, हर्षोउल्लास, उमंग, प्रेम स्नेह के पर्व होली की हार्दिक बधाई व शुभकामनायें।भगवान बदरी विशाल जी व बाबा केदारनाथ जी आपके जीवन में खुशियाँ के रंग भर दें और जीवन मंगलमय करें “।
डा. नरेश बंसल ने कहा कि “बुराई, घमंड, ईर्ष्या, असत्य पर सच्चाई की जीत के प्रतीक होलिका-दहन के पर्व की सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं।डा. नरेश बंसल ने कहा कि रंगों का त्योहार होली वसंत का और समाज में सौहार्द का उत्सव होता है। मेरी कामना है कि यह उत्सव सभी के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि लाने वाला हो।हर्ष और उल्लास का यह त्योहार हमारी एकता और सद्भावना के रंग को और प्रगाढ़ करे।”
डा. नरेश बंसल ने सभी से अपील की कि प्रेम,सौहार्द व भाईचारे के साथ होलीका दहन व रंगो का पर्व मनाए ।