पंच दशनाम जूना अखाड़े की नई कार्यकारिणी का चुनाव आज अखाड़े के मुख्य कार्यालय काशी में संपन्न हो गया

दीपक मिश्रा 

 

हरिद्वार पंच दशनाम जूना अखाड़े की नई कार्यकारिणी का चुनाव आज अखाड़े के मुख्य कार्यालय काशी में संपन्न हो गया है।

आज चार मढ़ी के श्रीमहंत मोहन भारती जी महाराज को सर्वसमत्ती से जूना अखाड़े का अंतरराष्ट्रीय सभापति चुन लिया गया है ।होली की पूर्व संध्या पर काशी में गुरु दत्तात्रेय चरण पादुका पर उनकी पुकार की गई। श्री महंत मोहन भारती निर्वर्तमान सभापति श्रीमहंत प्रेम गिरि जी महाराज का स्थान लेंगे तथा उनके नेतृत्व में आगामी उज्जैन महाकुंभ 2028 वह नासिक महाकुंभ संपन्न होंगे।
अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक श्रीमहंत हरि गिरि महाराज ने बताया कि प्रत्येक छह वर्ष बाद प्रयागराज कुंभ के अवसर पर नई कार्यकारिणी बनाई जाती है। वर्तमान में श्री महंत मोहन भारती को सर्वसम्मति से सभापति चुना गया है ।उनके साथ ही पूर्व सभापति श्री महंत उमाशंकर भारती तथा निवर्तमान श्रीमहंत प्रेम गिरि जी महाराज को वरिष्ठ सभापति के रूप में चुना गया है। पूर्व सचिव श्रीमहंत महेशपुरी तथा श्रीमहंत शैलेंद्र गिरी को महामंत्री पद पर सर्व सम्मति से चुना गया है
उन्होंने बताया शेष पदाधिकारी जिनमें चार सचिव, उपाध्यक्ष तथाअन्य पदाधिकारी शामिल है ,की घोषणा शीघ्र कर दी जाएगी ।उन्होंने चुने हुए पदाधिकारियों से अपेक्षा की है कि वह अखाड़े की उन्नति ,प्रगति विकास ,व सम्मान के लिए सतत प्रयत्नशील रहेंगे तथा पूर्ण लगन व निष्ठा से कार्य करते रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *