राजलोक विकास समिति के अध्यक्ष विपिन गुप्ता एवं सचिव धीरेंद्र कुमार ने दिया एसएनए को ज्ञापन

दीपक मिश्रा

हरिद्वार, 17 मार्च। राजलोक विकास समिति के अध्यक्ष विपिन गुप्ता एवं सचिव धीरेंद्र कुमार ने सहायक नगर आयुक्त रविंद्र दयाल को ज्ञापन देकर कालोनी में पथ प्रकाश और सफाई की सुचारू व्यवस्था करने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने के दौरान समिति के अध्यक्ष विपिन गुप्ता ने कहा कि नगर निगम के वार्ड 60 के अंतर्गत आने वाली सराय बाईपास रोड़ स्थित राजलोक कालोनी एचआरडीए से स्वीकृत है। वर्तमान में कालोनी में लगभग 250 परिवार निवास कर रहे हैं और 200 प्लॉट अभी खाली हैं। जिन पर मकान बनाए जाने हैं। वर्ष 2018 से जब से कालोनी नगर निगम क्षेत्र में आयी है तभी से कालोनी की सफाई की व्यवस्था सुचारू रूप से नहीं हो पा रही है। चयनित पार्षद या संबंधित अधिकारी से जब वार्ता करते हैं तो जवाब मिलता है कि सफाई कर्मचारी कम हैं। इसलिए राजलोक कॉलोनी में निरंतर सफाई व्यवस्था नहीं हो पा रही है। विपिन गुप्ता ने मांग करते हुए कहा कि कालोनी में कम से कम झाड़ू लगाए जाने की व्यवस्था की जानी नितांत आवश्यक है। राजलोक कालोनी बहुत बड़े क्षेत्रफल में बनी हुई है। सफाई व्यवस्था सुचारू रूप से न होने के कारण कालोनी में रह रहे लोगों को निरंतर परेशानी का सामना करना पड़ता है। गर्मी का सीजन शुरू हो गया है। मच्छरों का प्रकोप भी निरंतर बढ़ रहा है। जिससे डेंगू मलेरिया जैसी बीमारी फैलने का खतरा बना रहता है। इसलिए सप्ताह में एक बार दवा और ब्लीचिंग का छिड़काव कालोनी में जरूर कराया जाए। समिति के अध्यक्ष विपिन गुप्ता एवं सचिव धीरेंद्र कुमार ने कहा कि कालोनी में कुछ माह पूर्व लगायी गयी अधिकांश स्ट्रीट लाईट खराब पड़ी हैं। इसलिए खराब हो चुकी स्ट्रीट लाईट को बदला जाए। लेकिन स्ट्रीट बदलने से पूर्व जिन खंबों पर क्लैंप नहीं हैं। उन पर क्लैंप लगाए जाएं। ज्ञापन सौंपने वालों में राजन चौधरी, यज्ञदत्त शर्मा व रविंद्र जैन आदि भी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *