दीपक मिश्रा
हरिद्वार, 7 अगस्त। डा.आनंद मोहन मिश्रा तथा डा.निखिल मिश्रा ने स्वामी हरिहरानंद पब्लिक स्कूल के 10वीं और 12वीं के छात्र छात्राओं को परीक्षा के दौरान तनाव मुक्त रहने के टिप्स दिए। डा.आनंद मोहन मिश्रा एवं डा.निखिल मिश्रा ने छात्रों को बताया कि तनाव लक्ष्य को प्राप्त करने तथा परीक्षा की तैयारी में रुकावट बनता है। उन्होंने कहा कि स्वयं को पहचान कर अपनी प्रतिभा को निखारना होगा। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय की प्रधानाचार्या सुश्री हेमा पटेल ने दीप प्रज्वलित करके की। वर्कशॉप में सरल लेकिन प्रभावित टाईम मैनेजमेंट तकनीक विद्यार्थियों को सिखाए गए।
जिससे विद्यार्थी अपना समय व्यर्थ न करके अपना समय अध्ययन में लगाएं। उचित समय सारणी, अच्छा टाइम मैनेजमेंट, पढ़ने के लिए अनुकूल वातावरण की आवश्यकता से विद्यार्थियों को अवगत कराया गया। विद्यार्थियों ने अपनी समस्याओं को भी रखा। जिस पर डा.मिश्रा ने एक कुम्हार और बाज की कहानी का उदाहरण देते हुए बताया कि हमें अपने अंदर छिपी प्रतिभा को पहचानना चाहिए। प्रत्येक बालक के अंदर प्रतिभा छिपी होती है। कार्यशाला के अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या सुश्री हेमा पटेल ने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की और अपने विचारों से अवगत कराया।