दीपक मिश्रा
हरिद्वार। अखिल भारतीय स्तर पर कार्यरत् बैंकिंग कम्पनी रूलोन्स डिस्ट्रीब्यूशन सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के हरिद्वार कार्यालय का उद्घाटन आज यहाँ रानीपुर मोड़ स्थित रॉयल प्लाजा में महामंडलेश्वर स्वामी रूपेंद्र प्रकाश जी महाराज स्वामी प्रबोधानंद जी महाराज तथा वरिष्ठ समाजसेवी एवं उद्योगपति जगदीश लाल बाबा पवित्र मंत्रोच्चारण के बीच दीप प्रज्जवलन के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर बड़ी संख्या में बैंकिंग तथा उद्योग क्षेत्र से आए हुए अधिकारी गण तथा उद्योगपति उपस्थित थे।
इस अवसर पर हरिद्वार शाखा की प्रमुख सुश्री साक्षी पाठक ने बताया कि, “रूलोन्स बैंकिंग कंपनी लगभग 25 साल पुरानी संस्था है जिसकी देशभर में 2000 से अधिक शाखाएं मौजूद हैं। यह कंपनी विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी बैंकों के साथ समझौते के अंतर्गत अपने व्यापार को अंजाम देते हैं।”
रूलोन्स डिस्ट्रीब्यूशन सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड की हरिद्वार शाखा के शुभारम्भ के इस अवसर पर उद्योगपति तथा इंडस्ट्रियल एलाइन्स क्लब से अविनाश चन्द्र ओहरी, आयुष उद्योगपति व समाजसेवी डा. महेंद्र आहूजा, अनिल बवेजा, जगदीश विरमानी, आशीष गोयल तथा दिवाकर गुप्ता सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
#######