दीपक मिश्रा
आज भारतीय जनता पार्टी उत्तराखंड प्रदेश संगठन द्वारा आयोजित जिला पंचायत सदस्य गढ़वाल संभाग अभ्यास वर्ग संपन्न हुआl
दूसरे दिवस के प्रथम सत्र को संबोधित करते हुए प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार ने भाजपा की कार्य पद्धति एवं सोशल मीडिया का उपयोग किस तरह करें यह बताया उन्होंने कहा कि हमारी कार्य पद्धति संगठन की आत्मा है भारतीय जनता पार्टी की एक निश्चित तथा संयोजित कार्य पद्धति है जो हमारे दल को विशेषता प्रदान करती है भाजपा का निश्चित कार्य राष्ट्र पुनर्निर्माण है संगठन तथा सरकार राष्ट्र सेवा के साधन है और हमारे संगठन का लक्ष्य एवं राष्ट्रवादी समाज का निर्माण तथा चुनाव के माध्यम से जनसेवी सरकार का निर्माण करना है आज हमें जनता के बीच सहज उपलब्धता ,सादगी, अनुशासित आचरण, विश्वसनीयता ,संवेदनशील रहने की आवश्यकता है सूखा ,बाढ़, भूकंप आदि प्राकृतिक आपदाओं में जनता के बीच जाकर काम करें।
अनुशासन को नजरअंदाज करना अनुशासनहीनता को बढ़ावा देता है अनुशासन का उद्देश्य कार्यकर्ता को संगठन से अलग करना नहीं अपितु अनुशासन का उद्देश्य उसे संभालना है बैठक का सकारात्मक वातावरण बनाना चाहिए इसमें व्यवहार की आवश्यक सावधानी रखनी चाहिए हमारे संगठन में प्रत्येक कार्यकर्ता को काम और प्रत्येक कार्य के लिए कार्यकर्ता की व्यवस्था है हमें प्रत्येक बूथ में प्रत्येक गली में प्रत्येक दरवाजे पर दस्तक देकर मतदाता को केंद्र एवं प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को बताना चाहिए सोशल मीडिया का उपयोग करते वक्त भारतीय जनता पार्टी के मूल्य और संस्कृति के अनुरूप सामग्री को ही प्रेषित किया जाना चाहिए और हर तरह से शालीनता को बनाए रखना चाहिए सोशल मीडिया के माध्यम से बातचीत करते हुए प्रमाणित तथ्यों को ही प्रेषित करने का प्रयास होना चाहिए। द्वितीय सत्र को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री एवं लोकसभा सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि केंद्र सरकार की गरीब कल्याण और ग्रामीण कल्याण योजनाओं के माध्यम से अंतिम छोर पर बैठे हुए व्यक्ति तक भी योजनाओं का लाभ पहुंच रहा है वर्ग में उपस्थित जनप्रतिनिधियों से उन्होंने आवाहन किया कि भारतीय जनता पार्टी की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाकर राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दें आज पूरे देश में चल रही विकास योजनाओं एवं जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से जो कार्य किए जा रहे हैं वह ऐतिहासिक है केंद्र एवं राज्य की सरकारों का मूल मंत्र गरीब कल्याण है सरकार की विभिन्न योजनाओं जैसे आयुष्मान योजना, उजाला योजना ,उज्ज्वला योजना, मुफ्त राशन वितरण योजना, किसान सम्मान निधि योजना, सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना आदि अनेक ऐसी सैकड़ों योजनाओं के माध्यम से जन-जन को लाभ पहुंचाने के लिए सरकार संकल्पित है।
वर्ग संयोजक सुरेश भट्ट ने संगठन विस्तार में जिला पंचायत सदस्यों की भूमिका को लेकर चर्चा की उन्होंने बताया कि किस प्रकार भारतीय जनता पार्टी की स्थापना 6 अप्रैल 1980 हुई थी तब से लेकर आज तक यह यात्रा अनर्वत जारी है भारतीय जनता पार्टी आज विश्व का सबसे बड़ा राजनीतिक दल है यह दल केवल और केवल राष्ट्र को समर्पित है आज भारतीय जनता पार्टी के पास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसा करिश्माई नेतृत्व उपलब्ध है जिनके द्वारा पूरे विश्व में भारत का गौरव बढ़ाया जा रहा है यह हम सब के लिए गर्व की बात है। समापन सत्र में टिहरी सांसद रानी राज्य लक्ष्मी शाह ने कहा कि जिस प्रकार जिला पंचायत में महिलाओं की सहभागिता बड़ी है यह हमारे लिए हर्ष का विषय है इस वर्ग के माध्यम से जो भी कार्य हमें पार्टी द्वारा सौंपे जा रहे हैं हम पूरी निष्ठा से उसे करने का प्रयत्न करें हमें मोदी सरकार के 9 वर्ष के कार्यकाल में किए गए कार्यों को घर-घर तक पहुंचना है हम सब को आगामी 2024 में भारतीय जनता पार्टी को ऐतिहासिक जीत दिलाने का काम करना है।
पूर्व मुख्यमंत्री एवं गढ़वाल लोकसभा सांसद तीरथ सिंह रावत ने कहा कि 9 साल की विकास यात्रा में देश में एक नया इतिहास रचा है मोदी जी के नेतृत्व में भारत की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तस्वीर बदली है आज भारत दुनिया का मार्गदर्शन कर रहा है मोदी जी के नेतृत्व में जिस तरह कश्मीर में धारा 370 हटा कर बड़ा निर्णय लिया है वह ऐतिहासिक है आज पूरे देश में सड़कों का जाल बिछाकर देश के विकास कार्यों को एक नई रफ्तार मिली है देश की सेनाओं का गौरव बढ़ा है आज प्रत्येक क्षेत्र जैसे एम्स का निर्माण हो, बिजली उत्पादन की क्षमता को बढ़ाना हो, नए एयरपोर्ट बनाना हो, हर घर नल से जल पहुंचाना हो, प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से गरीबों को आवास उपलब्ध कराना हो आदि अनेकों योजनाओं के माध्यम से चौमुखी विकास हो रहा है।
उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि आज राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के माध्यम से राज्य में वर्तमान समय तक 4.88 लाख से अधिक महिलाओं को संगठित करते हुए 63649 समूह 6346 ग्राम संगठन तथा 377 क्लस्टर स्तरीय संगठन का गठन किया गया है। दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के माध्यम से कुल 7552 ग्रामीण युवाओं को प्रशिक्षित कर 5914 युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया गया है प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) में वर्ष दिसंबर 2022-23 में 18731 आवासों के निर्माण का लक्ष्य प्राप्त हुआ है जिसके सापेक्ष कल 4847 आवासों को पूर्ण कराया जा चुका है और 13884 आवास निर्माण अधीन है पांचवें धाम के रूप में गुनियाल गांव देहरादून में सैन्य धाम का निर्माण कार्य प्रगति पर है शहीद सैनिकों की स्मृति में राज्य के विभिन्न स्थानों पर शहीद स्मारकों का निर्माण भी किया जा रहा है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत 9लाख15 हज़ार सक्रिय किसानों तथा 2065.88 करोड़ की धनराशि हस्तांतरित की गई। राज्य में स्टेट मिलेट मिशन प्रारंभ किया गया और उसके संचालन हेतु अनेकों करोड़ की कार्य योजनाओं का अनुमोदन दिया गया मिलेट फसलों का अंतः ग्रहण किसान भाइयों के खेतों से उत्तराखंड कृषि उत्पादन विपणन बोर्ड एवं स्वयं सहायता समूह की बहनों द्वारा किया जाएगा।
जैविक कृषि को प्रोत्साहित करने हेतु प्रदेश में जैविक कृषि अधिनियम लागू किया गया है जिससे प्राकृतिक खेती को बढ़ावा मिल सके एवं हमारे किसान भाइयों को इसका लाभ मिलता रहे प्रदेश में कीवी उत्पादन एवं मिशन एप्पल योजना के बजट में वृद्धि कर बागवानी को बढ़ावा दिया जा रहा है किसानों के उत्पादों की ब्रांडिंग एवं विपणन व्यवस्था हेतु देहरादून एवं नैनीताल में स्टोर की स्थापना की गई इसी प्रकार 6 अन्य इकाइयों ऋषिकेश मसूरी हरिद्वार श्रीनगर में उधम सिंह नगर की स्थापना करने का निर्णय किया गया है।
हरिद्वार जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी ने सभी अतिथियों का पुष्प भेंट कर स्वागत अभिनंदन किया आज डबल इंजन की सरकार के द्वारा जिला पंचायत स्तर पर भी जो कार्य किया जा रहे हैं वह ऐतिहासिक हैं हम सबको मिलकर जनकल्याण के सभी कार्यों को आम जन तक पहुंचाना है।
जिला अध्यक्ष संदीप गोयल ने आए हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि इस दो दिवसीय अभ्यास वर्ग से हम अच्छी सोच को साथ लेकर जनता के बीच जाने का काम करेंगे और यहां से जो अमृत निकला है वह अपने-अपने कार्यों के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करेंगे। इस अवसर पर जिला पंचायत वर्ग से संयोजक कुंदन परिहार, श्री पाल राणा, महेश भट्ट जिला पंचायत उपाध्यक्ष अमित चौहान, आशु चौधरी ,आशुतोष शर्मा ,लव शर्मा, मनीष कुमार, डॉक्टर प्रदीप विक्रम भुल्लर, नकली सैनी, अनामिका शर्मा ,प्रीति गुप्ता, शीतल पुंडीर ,अभिनव चौहान, दीपांशु शर्मा ,मन्नू रावत ,रेनू शर्मा, मनोज चौहान, कैलाश भंडारी, हीरा सिंह बिष्ट ,आदित्य गिरी,मनोज शर्मा ,अरुण आर्य मोहित वर्मा, मोहित चौहान, तरुण चौहान, संजीव कुमार आदि उपस्थित रहे।