दीपक मिश्रा
प्रतिवर्ष होने वाले संस्कृत सप्ताह के दौरान हरिद्वार संस्कृत शिक्षा विभाग द्वारा समापन अवसर पर आगामी तीन सितंबर को ‘संस्कृताय धावनम्’ कार्यक्रम के तहत सभी संस्कृत विद्यालय महाविद्यालयों के पांच सौ से अधिक छात्र हरिद्वार के ऋषिकुल विद्यापीठ ब्रह्मचर्य आश्रम संस्कृत महाविद्यालय से हर की पैड़ी तक दौड़ लगाएंगे यह इस प्रकार का पहला कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। संस्कृत शिक्षा के सहायक निदेशक डॉ वाजश्रवा आर्य ने कहा कि आम जनमानस को जनजागरण करने के उद्देश्य से हर आयु वर्ग के संस्कृत अनुरागी संस्कृत के लिए हरिद्वार की सड़कों पर दौड़ेंगे उन्होंने बताया कि संस्कृत सप्ताह के उपलक्ष्य में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन संस्कृत विद्यालयों महाविद्यालयों में किया गया। समापन अवसर पर सामूहिकता के भाव से छात्र भारत रत्न पंडित मदन मोहन मालवीय द्वारा स्थापित ऋषिकुल विद्यापीठ संस्कृत महाविद्यालय से भारत रत्न पंडित मदन मोहन मालवीय द्वारा स्थापित गंगा सभा हरिद्वार तक दौड़ लगाएंगे। कार्यक्रम आयोजन समिति के सदस्य डॉ नवीन पंत ने बताया कि समापन अवसर पर प्रदेश के संस्कृत शिक्षा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे साथ में हरिद्वार के नगर विधायक मदन कौशिक, संस्कृत शिक्षा से जुड़े हुए विद्वान एवं गंगा सभा के पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम की सफलता के लिए विभिन्न समितियां का गठन किया गया है व्यवस्था बैठक में मुख्य रूप से डॉ बलदेव प्रसाद चमोली, डॉ प्रकाश चंद्र जोशी, डॉ श्यामलाल गौड़, डॉ प्रेरणा गर्ग, डॉ कुलदीप पंत, घनश्याम उनियाल, राकेश मढ़वाल, गिरीश गोदियाल, भास्कर शर्मा आदि उपस्थित रहे।