कार्यकर्ताओं ने बिजली कटौती के खिलाफ प्रदर्शन कर अधिशासी अभियंता का घेराव कर ज्ञापन दिया

दीपक मिश्रा 

 

आज महानगर कांग्रेस कमेटी हरिद्वार के आहवान पर शिवालिक नगर ब्लॉक अध्यक्ष अमित नौटियाल के संयोजन में फाउंड्री गेट स्थित ऊर्जा निगम कार्यालय पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बिजली कटौती के खिलाफ प्रदर्शन कर अधिशासी अभियंता का घेराव कर ज्ञापन दिया, जिसमें प्रदर्शन को संबोधित करते हुए वरिष्ठ नेता राजबीर सिंह और प्रदेश कांग्रेस सदस्य मुरली मनोहर ने कहा कि भाजपा सरकार में जनता को बिजली कटौती का सामना करना पड़ रहा है और बिजली विभाग से आम जनता परेशान हैं,
प्रदर्शन को संबोधित करते हुए महानगर कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष अमन गर्ग और ब्लॉक अध्यक्ष शिवालिक नगर अमित नौटियाल ने कहा कि एक तरफ बिजली के दामों में बढ़ोतरी कर भाजपा सरकार जनता पर बोझ डाल रही है और दूसरी तरफ बिजली कटौती कर आमजन को परेशानियों से दो चार होना पड़ रहा है, एक तरफ भाजपा लाखों रुपए विज्ञापन पर खर्च कर 24घंटे उत्तराखंड में बिजली देने का वादा कर रही है जो कि झूठा है,
वरिष्ठ नेता महेश प्रताप राणा और युवा नेता वरुण बालियान ने कहा कि अगर जल्द विभाग ने बिजली कटौती पर अंकुश नहीं लगाया तो कांग्रेस जन बड़ा आंदोलन करेंगे,
प्रदर्शन में मुख्य रूप से यशवंत सैनी, गौरव चौहान, अशोक उपाध्याय, विकास चंद्रा, संजय शर्मा, सोनू शर्मा, कैलाश चंद, बीएस तेजियान, तेलूराम प्रधान, गुलबीर सिंह, अंकित चौहान, एलएस रावत, विजय सिंह, राजेश चौहान, सुरेंद्र सिंह, मोहन राणा, प्रमोद धीमान, तहसीन अंसारी, रहीस अब्बासी, रंजीत पांडे, अवधेश कुमार, सौरभ सैनी, भूषण, दिग्विजय सिंह, राजकुमार, राजेश गुप्ता, करन विजय सिंह, लव चौहान, संदीप चौहान, सीपी सिंह, जफर अब्बासी आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *