दीपक मिश्रा
हरिद्वार-6 सितम्बर ओशीन वीमेन एण्ड चिल्ड्रन वेलफेयर ट्रस्ट, हरिद्वार द्वारा गुरुकुल कांगडी समविश्वविद्यालय, हरिद्वार के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ0 शिवकुमार चौहान को शिक्षक गौरव सम्मान-2023 से सम्मानित किया गया। ओशीन वीमेन एण्ड चिल्ड्रन वेलफेयर ट्रस्ट, हरिद्वार द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम मे भारत सरकार के पूर्व शिक्षा मंत्री तथा हरिद्वार सांसद डॉ0 रमेश पोखरियाल निशंक एवं राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद, नई दिल्ली की सदस्या रश्मि चौहान ने डॉ0 शिवकुमार चौहान को शिक्षक गौरव सम्मान से सम्मानित किया।
डॉ0 शिवकुमार चौहान गुरुकुल कांगडी समविश्वविद्यालय, हरिद्वार के शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग मे एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत है। शिक्षा के क्षेत्र मे 23 वर्ष के अनुभव, 15 पुस्तकों का लेखन, 35 से ज्यादा शोध-पत्र प्रकाशन, 70 राष्ट्रीय तथा अन्तर्राष्ट्रीय कान्फ्रेंस मे प्रतिभाग, आकाशवाणी केन्द्र, नजीबाबाद से वार्ता प्रसारण, तथा शैक्षिक, खेल एवं मनोवैज्ञानिक संस्थाओं के पदाधिकारी एवं सक्रिय सदस्य के रूप मे कार्यरत है। डॉ0 शिव कुमार चौहान को राष्ट्रीय शिक्षा नीति के प्रसार हेतु ब्रांड-अम्बेसडर भी बनाया गया है। अनेक संस्थाओं के ख्यातिप्रद पुरस्कार- स्मार्ट टीचर अवार्ड, आउट स्टेंडिंग अवार्ड, उत्कृष्ट शिक्षक पुरस्कार एवं भारत शिक्षा रत्न अवार्ड जैसे पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है। डॉ0 शिवकुमार चौहान की इन उपलब्धियों पर हरिद्वार सांसद एवं पूर्व शिक्षा मंत्री डॉ0 निशंक ने कहॉ कि एक शिक्षक पूरे समाज तथा राष्ट्र का निर्माता होता है जिसकी कार्य-कुशलता के अनुभव से देश का भविष्य तथा वर्तमान निर्भर करता है। उन्होने कहॉ कि गुरूओं के श्रम से ही भारत विश्वगुरू की संकल्पना को पुनः प्राप्त करेगा। डॉ0 शिवकुमार चौहान को बधाई देते हुये डॉ0 निशंक ने उनकी उपलब्धियों की प्रशंसा की। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी, जिला अध्यक्ष भा0ज0पा0 संदीप गोयल, ओम प्रकाश जमदग्नि, पुष्पेन्द्र सिंह चौहान आदि उपस्थित रहे।