जन्माष्टमी को पूरे उत्साह एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

दीपक मिश्रा 

 

राम लीला कमेटी रजिस्टर्ड हरिद्वार द्वारा गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी कृष्ण जन्माष्टमी को पूरे उत्साह एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। राम लीला भवन में भगवान कृष्ण की आकर्षक झांकियों के साथ भव्य रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया। यशोदा नंदन की विभिन्न लीलाओं का संगीतमय गायन से उपस्थित भक्तजनों को भाव विभोर कर दिया। श्री राम लीला संपत्ति कमेटी के अध्यक्ष सुनील भसीन ने कहा कि भगवान श्री कृष्ण ने अर्जुन को कायरता से वीरता एवं विषाद से प्रसाद की ओर जाने का दिव्य संदेश दिया था। सुंदर झांकियां, भव्य संगीत, एवं नृत्य प्रस्तुत का कलाकारों ने भक्तों को रोमांचित कर झूम ने को मजबूर कर दिया। भगवान माधव के जन्मदिन पर प्रांगण में मौजूद भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया। आज के इस कार्यक्रम में मुख्य रुप से वीरेंद्र चड्डा, गंगा शरन मददगार, रवि कांतअग्रवाल, महाराज कृष्ण सेठ, भगवत शर्मा, डॉ संदीप कपूर, विनय सिंघल, रविंद्र अग्रवाल, श्रीमती अंजना चड्डा, महेश गॉड, डॉ रमेश खन्ना, साहिल मोदी, रिशब मल्होत्रा, विशाल गोस्वामी श्री कृष्ण खन्ना, राहुल वशिष्ठ, पवन शर्मा, दर्पण चड्ढा, मनोज बेदी आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *