दीपक मिश्रा
बी.एम. एल. मुंजाल ग्रीन मैडोज स्कूल, गंगा ग्रींस में संस्थापक डॉ. बृजमोहनलाल मुंजाल की 100वीं वर्षगांठ के उपलक्ष में विद्यालय में छात्र/छात्राओं के अच्छे स्वास्थ्य को सुनिश्चित करने के लिए एक *स्वास्थ्य परीक्षण शिविर* का आयोजन किया गया ।
शिविर को स्कूल सभागार में आयोजित किया गया था। शिविर सुबह 10 बजे आरंभ हुआ और दोपहर 1 बजे तक जारी रहा। लगभग सभी छात्र उपस्थित थे और उत्साही भी। जाँच के लिए आई डॉक्टरों की टीम में डॉ. योगेश शर्मा ने विद्यार्थियों की प्राथमिक जांच की, डॉ. अश्विनी जी ने दांतों की जांच की और डॉ. तरुण अरोड़ा ने आँखों की जांच की । टीम ने सभी विद्यार्थियों को उनके स्वास्थ्य को लेकर आवश्यक निर्देश और परामर्श दिए ।
विद्यालय की हैड मिस्ट्रेस तपस्या राज मक्कर ने पूरी प्रक्रिया का स्वयं निरीक्षण किया। विद्यालय के शिक्षकों और अन्य स्टॉफ ने शिविर को सफल बनने में योगदान दिया।