मीट व्यवसायियों ने मुख्य नगर आयुक्त को सौंपा ज्ञापन

दीपक मिश्रा

सभी की भावनाओं का सम्मान करते हैं मीट व्यवसायी-पप्पन कुरैशी
हरिद्वार, 7 अक्तूबर। बकरा मार्केट, मौहल्ला कड़च्छ, कैथवाड़ा के मुर्गा बकरा व्यवसायियों ने मुख्य नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपने के दौरान व्यवसायियों ने बताया कि वे पिछले कई वर्षो से मुर्गा बकरे का व्यवसाय करते चले आ रहे हैं। परिवार का भरण पोषण इसी रोजगार से किया जा रहा है। व्यवसायी पप्पन कुरैशी ने कहा कि नगर निगम द्वारा उन्हें दुकानें आवंटित की गयी है और दुकानों के लाईसेंस भी जारी किए गये है। व्यवसायी दुकानों को किराया भी निरंतर जमा कर रहे हैं। पप्पन कुरैशी ने कहा कि कुछ प्रशासन को भ्रमित कर मुर्गा बकरा की दुकानें हटाना चाहते हैं। हजारो लोगों का रोजगार जुडा हुआ हैं। व्यवसायी दुकानों के आसपास सफाई का भी विशेष ध्यान रखते हैं। नवरात्रों एवं अन्य धार्मिक पर्वो पर व्यवसायी स्वयं ही अपनी दुकानें बंद रखते हैं। उन्होंने कहा कि यदि नगर निगम मुर्गा बकरा मार्केट के व्यवसायियों को अन्यत्र दुकानें आवंटित करना चाहता है तो उन्हें यह स्वीकार है। इसके लिए वे निर्धारित शुल्क भी अदा करने को तैयार हैं। लेकिन रोजगार को उजाड़ा नहीं जाना चाहिए। ज्ञापन देने वालों में काला अंसारी, बाॅबी, वसीम अंसारी, एजाज, महबूब, इकरार, खुशनवाज अंसारी, मौहम्मद अजीम, इसरार, विशाल, मोबिन कुरैशी, नदीम कुरैशी, राज, जमील, तंजीम अहमद, महबूब, रवि, चिंटू आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *