बैडमिंन्टन प्रतियोगिता का आयोजन किया

दीपक मिश्रा

 

हरिद्वार-12 अक्टूबर संसार की परिस्थतियों से बिना प्रभावित हुये खेलते हुये किये गये परिश्रम से ही खिलाडी अमृत प्राप्त करता है। गुरूकुल कांगडी समविश्वविद्यालय कन्या गुरूकुल परिसर द्वारा दयानंद स्टेडियम मे छात्राओं के लिए बैडमिंन्टन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कुलपति प्रो0 सोमदेव शतान्शु, परिसर कोर्डिनेटर प्रो0 सुचित्रा मलिक एवं डीन, योग एवं शारीरिक शिक्षा संकाय प्रो0 सुरेन्द्र कुमार द्वारा मन्त्रोचार के साथ दीप प्रज्ज्वलित तथा शॉट लगाकर विधिवत रूप से प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया। अपने सम्बोधन मे कुलपति प्रो0 सोमदेव शतान्शु ने कहॉ आज बेटियॉ अपने परिश्रम से जिस मुकाम को हासिल कर रही है उसने बेटियों को समाज का सिरमोर बना दिया है। कुलपति प्रो0 शतान्शु ने कहॉ कि युवा भारत का भविष्य सुरक्षित रहे इसके लिए बेटियो के आहार तथा विचार पर सबसे अधिक ध्यान देने की जरूरत है। प्रो0 सुचित्रा मलिक ने बताया कि गुरूकुल की पुत्रियॉ आज राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं मे भाग लेकर गुरूकुल की ध्वजवाहक बन रही है। डीन, योग एवं शारीरिक शिक्षा प्रो0 सुरेन्द्र कुमार ने खेल को जीवन का अभिन्न अंग बताते हुये पूरी सृष्टि के चलाये मान को खेल की संज्ञा दी। कार्यक्रम का संचालन एवं संयोजन डॉ0 बिन्दु मलिक द्वारा किया गया। उन्होने बताया कि दो दिवसीय बैडमिंटन प्रतियोगिता मे कन्या परिसर के विभिन्न पाठयक्रमों की 115 छात्राये भाग ले रही है। उदघाटन अवसर पर व्यक्तिगत एवं नॉक आउट आधार पर आयोजित प्रतियोगिता का पहला मुकाबला कु0 लक्ष्मी तथा प्रीति शर्मा के बीच खेला गया जिसमे 2-0 से प्रीति शर्मा विजयी रही। दूसरा मुकाबला महिमा सैनी तथा वसुधा के बीच खेला गया जिसमे महिमा सैनी 2-1 से विजयी रही। प्राची चौधरी तथा कीर्ति के बीच हुए मुकाबले मे प्राची 2-0 से तथा श्रेया एवं पूजा जोशी के बीच हुए मुकाबले मे श्रेया 2-1 से विजई रही। अंतिम मुकाबला अंशिका तथा अनुजा पाण्डेय के बीच खेला गया जिसमे अनुजा पाण्डेय 2-0 से विजई रही।
कार्यक्रम मे डॉ0 आभा शुक्ला, डॉ0 अजय मलिक, डॉ0 शिवकुमार चौहान, डॉ0 कपिल मिश्रा, सुनील कुमार, अश्वनी कुमार, सुरेन्द्र सिंह, मुनेश, कुलदीप, राजेन्द्र सिंह आदि उपस्थित रहे। निर्णायक के रूप मे हिमानी शर्मा, वैभव रावत आदि ने मैचों का कुशल संचालन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *