दीपक मिश्रा
हरिद्वार, 15 अक्तूबर। थाना पथरी पुलिस ने अवैध खनन के विरूद्ध कार्रवाही करते हुए 11 वाहन सीज कर दिए। जबकि 18 वाहनों का मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत चालान किया। एसएसपी के अवैध खनन पर अंकुश लगाने के निर्देशों के अनुपालन में कार्यवाही करते हुए सीओ लकसर द्वारा थाना पथरी क्षेत्र में अवैध खनन में लगे वाहनों की धरपकड़ हेतु अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया था। पुलिस टीमों ने कार्रवाई करते हुए फेरूपुर व शाहपुर क्षेत्र से खनन सामग्री से भरे 9 डंपर 2 ट्रैक्टर सीज कर दिए। जबकि 18 वाहनों का मोटर वाहन अधिनियम के तहत चालान कर दिया। साथ ही अवैध खनन के संबंध में एसडीएम को रिपोर्ट प्रेषित की गयी है। पुलिस टीम में पथरी थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार, फेरूपुर चैकी प्रभारी एसआई नवीन सिंह चैहान, एसआई महेंद्र पुण्डीर, कांस्टेबल अनिल पंवार व रविदत्त शामिल रहे।