दीपक मिश्रा
विद्यालय में आयोजित कला प्रतियोगिता में शगुन दास लक्ष्मी गुंजन कश्यप निकिता ठाकुर पारस तुषार ठाकुर शुभम नैना सेठी प्रिंस हर्षित शर्मा ने भाग लिया निबंध प्रतियोगिता में शगुन दास मानसी जोशी पूजा रिया अदिति रितु लक्ष्मी मनीषा पूजा जानवी नौटियाल गुंजन कश्यप ने गीता ठाकुर अखिलेश सिंह उदित वाधवा हरिओम कुमार अनुज कुमार राधेश्याम अमर तरुण पारस प्रसाद ठाकुर शुभम शिवांश बादल सिंह अंकुश तुषार शर्मा हिमांशु शर्मा अक्षिता अरोड़ा कुणाल राहुल निर्मल आदित्य कश्यप अमर विपिन आदि ने भाग लिया
[6/16, 7:57 PM] Papa Ji: आज नशे व डिप्रेशन को जड़ से समाप्त करने के लिए संगीत चिकित्सा पर एक गोष्ठी हरिद्वार पावन धाम आश्रम मे आहूत की गई जिसमे प्रदेश व देश के अनेक स्थानो से आए विशेषज्ञ व सामाजिक कार्यकर्ताओ ने विचार रखे और तय किया गया की दस अक्तूबर को हरिद्वार मे एक बड़ा कैम्प का आयोजन कर संगीत चिकित्सा की जानकारी दी जाएगी और उत्तराखंड को नशे व तनाव से मुक्त करने का अभियान चलाए जाने का निर्णय लिया गया
गोष्ठी मे मुख्य अतिथि भाजपा नेता राष्ट्रीय व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने कहा की संगीत भारत की आत्मा है और दुनिया के हर दुख को दूर करने की ताक़त केवल संगीत रखता है उन्होंने कहा की देवभूमि मे नशे व तनाव को समाप्त करने का अभियान चलाया जाएगा चौधरी ने कहा आज हर व्यक्ति किसी ना किसी प्रकार के तनाव मे है और योगा पीढ़ी नशे में जकड़ती जा रही है नशे ने कई घर तक उजाड़ दिए है और कुछ लोग लाखों रुपय खर्च कर के भी इससे बाहर नहीं निकल पाते है और पूरा परिवार भी परेशान रहता है पर संगीत चिकित्सा के माध्यम से निःशुल्क रूप से इस प्रकार के तनाव से मुक़्त हुआ जा सकता है और इसके लिए हरिद्वार मे दस अक्तूबर को एक बड़ा आयोजन किया जाएगा चौधरी ने कहा की वेदो में भी संगीत का अपना अलग स्थान बताया गया है
गोष्ठी को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता डॉ ममता पंत दिल्ली ने कहा की हमने अभी तक हज़ारो लोगो को देश के अनेक स्थानो पर कैम्प लगा कर तनाव से बिना किसी दवाई के केवल संगीत चिकित्सा के माध्यम से ठीक किया है और अब हम अपने उत्तराखंड को नशे व तनाव से मुक्त कराने के लिए इस अभियान को शुरू करने जा रहे है हम अपने कैंप मे संगीत चिकित्सा के साथ साथ योग व पंचकर्मा भी कराते है आज की भाग दोड़ की दिन चर्या में संगीत चिकित्सा एक ज़रूरी साधन है जो की हम को निःशुल्क उपलब्ध हो जाती है
गोष्ठी को संबोधित करते हुए अरुण पंथारी पौड़ी प्रधानाचार्य स्वामी राम हिमालय कॉलेज कोटद्वार व मंजु जागेरिया पंचकर्मा विशेषज्ञ दिल्ली ने कहा की आज संगीत चिकित्सा और पंचकर्मा आज की ज़रूरत बन गई है जो की आज एक सरल व फ्री प्राप्त होने होनी सुविधा है इसको सभी को अपनाना चाहिए
गोष्ठी को संबोधित करते हुए मनोवैज्ञानिक संतोषी सेमवाल ऋषिकेश व अंकित तिवारी योगाचार्य दिल्ली ने कहा की उत्तराखंड को नशे व तनाव से मुक्त कराने के लिए हमारा अभियान अब हरिद्वार से शुरू हो गया है और अब हम इस अभियान को पूरे राज्य मे ले कर जायेगे
गोष्ठी को संबोधित करते हुए आशा शुक्ला सामाजिक कार्यकर्ता ऋषिकेश व सामाजिक कार्यकर्ता जागेश्वर जोशी पौड़ी ने कहा की आज नशे की जड़े हमारे उत्तराखंड को जकड़ रही है और तनाव तो आज एक आम समस्या है जिस पर लोगो लाखो रूपय खर्च कर रहे है पर फिर भी ठीक नहीं हो पा रहे है ऐसे में संगीत चिकित्सा एक मात्र साधन है जिससे बिना पैसे के इसका इलाज संभव है