दीपक मिश्रा
महानगर कांग्रेस द्वारा पिछले कई दिनों से संतों द्वारा नगर विधायक मदन कौशिक के अखाड़ों व आश्रमों की संपत्ति पर कुदृष्टि रखने के संबंध में उच्च स्तरीय जांच की मांग को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया।
धरने को संबोधित करते हुए महानगर कांग्रेस अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी और कार्यकारी अध्यक्ष अमन गर्ग ने कहा कि संतों के द्वारा लगातार की जा रही मांग को डबल इंजन की सरकार द्वारा गंभीरतापूर्वक लेते हुए सीबीआई जांच कराई जानी चाहिए,
पार्षद राजीव भार्गव और यूथ कांग्रेस अध्यक्ष तुषार कपिल ने कहा कि मोदी और धामी की जीरो टॉलरेंस सरकार को हरिद्वार की देवभूमि में धार्मिक संपत्तियों की खुर्द खुर्द करने की संतों के आरोपों की उच्च स्तरीय जांच कराकर दूध का दूध और पानी का पानी करना चाहिए,
वरिष्ठ नेता महेश प्रताप राणा और सोम त्यागी ने कहा कि भ्रष्टाचार रहित सरकार देने का वादा करने वाली भाजपा सरकार अपने नगर विधायक की सीबीआई जांच कराये नहीं तो कांग्रेस जन इसे जनांदोलन बनाकर सड़कों पर संघर्ष करेगी,
वरिष्ठ नेता नईम कुरैशी और पार्षद इसरार सलमानी ने कहा कि देवभूमि के संतों को अपनी अखाड़े और आश्रमों की संपत्ति को बचाने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा हैं यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है और सरकार को इस मामले की गंभीरता को समझते हुए जांच करानी चाहिए,
धरने को संबोधित करते हुए यूथ कांग्रेस प्रवक्ता नितिन तेश्वर और ब्लॉक अध्यक्ष विमल शर्मा साटू ने कहा कि हरिद्वार विधायक की बेनामी संपत्ति की जांच सरकार द्वारा ईडी और सीबीआई से कराई जानी चाहिए।
धरने में मुख्य रूप से ब्लॉक अध्यक्ष अमित नौटियाल, बी. एस तेजियान, कैलाश प्रधान,पार्षद प्रतिनिधि शहाबुद्दीन अंसारी, तहसीन अंसारी, जफर अब्बासी, उदयवीर सिंह चौहान, महावीर वशिष्ठ,जिला महासचिव यूथ कांग्रेस शुभम जोशी,धनीराम शर्मा, जतिन हाण्डा, तरूण व्यास, दीपक पाण्डेय, मोहन कुमार, हरजीत सिंह, विजय प्रजापति, अशोक गुप्ता, नरेंद्र उपाध्याय, प्रशांत शर्मा, करण सिंह राणा, ओम मलिक, नकुल माहेश्वरी, राकेश गुप्ता, बिंदेश गुप्ता, रेखा गुप्ता, रणवीर शर्मा, हरद्वारी लाल, ब्रजमोहन बड़थ्वाल आदि कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।