दीपक मिश्रा
हरिद्वार, 27 अक्तूबर। अवैध रूप से कच्ची शराब बनाने और बेचने वालों पर कार्रवाई करते हुए थाना पथरी पुलिस ने ग्राम सहदेव खेड़ा में दबिश देकर 50 लीटर तैयार कच्ची शराब, शराब बनाने के उपकरण व भट्टी आदि बरामद किए हैं। इस दौरान बरामद किए गए 1800 लीटर लाहन को पुलिस ने मौके पर ही नष्ट कर दिया। पुलिस कार्रवाई के दौरान दो तस्कर मौके से फरार हो गए। पुलिस आबकारी अधिनियम के तहत मुकद्मा दर्ज कर फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस टीम में एएसआई प्रवीण कुमार, कांस्टेबल राकेश नेगी व होमगार्ड अनुज शामिल रहे।