दीपक मिश्रा
हरिद्वार, 3 नवम्बर। ई रिक्शा की बैटरी चोरी करने के मामले में ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी की गयी बैटरी बरामद की है। बालाजी पुरम निवासी सुनील प्रजापति ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर ई रिक्शा की दो बैटरी चोरी कर लिए जाने के संबंध में शिकायत दर्ज करायी थी। पुलिस ने मुकद्मा दर्ज करने के बाद जांच पड़ताल करते हुए सीसीटीवी फुटेज व मुखबिर की सूचना पर बिलाल पुत्र याकूब निवासी बड़ी सड़क मौहल्ला पांवधोई ज्वाालापुर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की गयी बैटरी बरामद कर ली। पुलिस टीम में अतिरिक्त उपनिरीक्षक अनिल सैनी, कांस्टेबल रवि कुमार व प्रमोद पुरोहित शामिल रहे।
फोटो नं.1-गिरफ्तार आरोपी