दीपक मिश्रा
हरिद्वार, 8 नवम्बर। स्मैक तस्करी के मामले में कार्रवाई करते हुए थाना बहादराबाद पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में स्मैक बरामद की है। पुलिस के अनुसार बरामद स्मैक की कीमत करीब 20 लाख रूपए है। रोशनाबाद स्थित जिला पुलिस कार्यालय में प्रैसवार्ता के दौरान जानकारी देते हुए एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि नशे के चलते बिगड़ रहे समाज के माहौल को सुधारने के लिए ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन के तहत नशा तस्करों के खिलाफ विभिन्न स्तरों पर कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में बहारादाबाद पुलिस ने मोटर साइकिल से स्मैक की तस्करी कर रहे 2 आरोपियों को दबोच लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों फारूख पुत्र खलील व ईखलाक निवासी ग्राम जैनपुर खुर्द लक्सर के कब्जे से 200 ग्राम स्मैक बरामद की गयी है।
आरोपी मोटर साईकिल से फुटकर में बेचने के लिए स्मैक लेकर जा रहे थे। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है। दोनों को अदालत में पेश किया गया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। स्मैक तस्करी में प्रयुक्त बाइक को भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि नशा तस्करी के नेटवर्क को तोड़ने के लिए अभियान लगातार जारी रहेगा।