दीपक मिश्रा
हरिद्वार, 17 जून। अलकनंदा घाट पर आयोजित भाकियू धर्मेन्द्र की तीन दिवसीय महापंचायत किसानों के मुद्दों को लेकर संघर्ष जारी रखने के संकल्प के साथ संपन्न हो गयी। शनिवार को महापंचायत के समापन सत्र को संबोधित करते हुए यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकारें किसानों की उपेक्षा कर रही है। उद्योगपतियों और बड़े व्यापारियों को बढ़ावा दिया जा रहा है। सरकारों की उपेक्षापूर्ण विरोधी नीतियों के खिलाफ पूरे देश में अभियान चलाकर किसानों को जागरूक किया जाएगा और आने वाले चुनावों में किसान इसका जवाब देंगे। किसान संगठन की और से महापंचायत के अंतिम दिन प्रस्ताव पारित कर जिला प्रशासन के माध्यम से सरकार को ज्ञापन भी प्रेषित किया गया। ज्ञापन में महिला खिलाड़ियों को न्याय देने, खेती को प्रोत्साहन देने के लिए नीतियां बनाने, विधवा पेंशन, किसान दुर्घटना बीमा, किसानों का कर्ज माफ करने, खेती के लिए सस्ता डीजल उपलब्ध कराने आदि मुद्दें प्रमुख रूप से शामिल हैं। इस अवसर पर राष्ट्रीय संगठन मंत्री विश्वनाथ पाल, राष्ट्रीय सलाहकार अकबाल शंकर पाण्डे, प्रदेश महासचिव हसनैन खान, बाराबंकी जिला अध्यक्ष मायाराम यादव, सीतापुर जिला अध्यक्ष विजय सिंह, लखनऊ जिला अध्यक्ष युवा कुलदीप यादव, गुड्डू चैधरी प्रदेश प्रभारी पश्चिम उत्तर प्रदेश उत्तराखंड व हापुड़ जिला अध्यक्ष, अलाद्दीन शैफी युवा जिला अध्यक्ष हापुड़, फहीम चैधरी जिला महासचिव हापुड़, वासिफ ठेकेदार जिला सचिव मेरठ, जिला महामंत्री लखनऊ व जिला प्रभारी लखनऊ मीरा रावत, जिला अध्यक्ष राम देवी लखनऊ, चंद्रकांत पाण्डे आदि सहित सैकड़ों किसान शामिल रहे।