दीपक मिश्रा
हरिद्वार, 18 नवम्बर। ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर ने ग्राम पंचायत अलावलपुर व पीतपुर में 70 लाख रूपए की लागत से बनने वाली सड़कों के निर्माण कार्य का फीता काटकर शुभारंभ किया। इस अवसर पर विधायक रवि बहादुर ने कहा कि क्षेत्र का चहुंमुखी विकास करना ही उनका लक्ष्य है। 70 लाख रूपए की लागत से बनने वाली सड़कों का निर्माण पूरा होने पर ग्रामीणों को सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि पूरे विधानसभा क्षेत्र में निरंतर विकास कार्य कराए जा रहे हैं। उनका उद्देश्य है कि क्षेत्र का कोई भी हिस्सा विकास से अछूता ना रहे। इस दौरान ग्राम प्रधान अलावलपुर खलील अहमद, पूर्व प्रधान जगदीश प्रसाद, सूरजमल, बलविंदर सिंह, सरदार जगजीत सिंह, हाशिम, इकराम, तहमुर अली, अय्यूब, मुराद अली, राजकुमार, नीटू कुमार, राकेश कुमार, राम कुमार, महबूब, जरीफ, अफसान, इंतजार, इंद्रपाल सिंह, हरविंदर सिंह, तारा सिंह, जोगिंदर सिंह, यशपाल आदि मौजूद रहे।