स्वास्थ्य है सबसे महत्वपूर्ण, इसके बिना जीवन अपूर्ण

दीपक मिश्रा 

आज दिनांकः 24.11.2023 को सशस्त्र प्रशिक्षण केन्द्र, हरिद्वार में संस्थान के प्रधानाचार्य श्री अरुण मोहन जोशी की प्रेरणा से तथा उपप्रधानाचार्या सुश्री अरुणा भारती के दिशा-निर्देशन में लगाये गये दो दिवसीय रक्त एवं स्वास्थय जाँच शिविर का सकुशल समापन हुआ।

कल दिनांकः 23.11.2023 से आरम्भ हुये दो दिवसीय शिविर में प्रथम दिन अपोलो डाईग्नोस्टिक, ,हरिद्वार की टीम के द्वारा रियायती दरों पर रक्त जाँच शिविर लगाया गया। शिविर के दौरान लगभग 164 परिवाजनों एवं पुलिसकर्मियों के द्वारा अपनी विभिन्न प्रकार की रक्त जाँच करा कर तत्काल रिपोर्ट प्राप्त की गयी।

आज दिनांकः 24.11.2023 को शिविर के दूसरे दिन मेट्रो हॉस्पिटल एवं हार्ट इन्सटीट्यूट, सिडकुल, हरिद्वार से आई चिकित्सकों की टीम को सशस्त्र प्रशिक्षण हरिद्वार के सहायक सेनानायक द्वारा पर्यावरण संरक्षण हेतु पौधा व साथ हीं साथ स्मृति चिन्ह भेट कर सम्मानित किया गया तथा उनके द्वारा लगाए गये स्वास्थ्य शिविर के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया

स्वास्थ्य जाँच शिविर के दौरान कॉर्डियो, गायनोलॉजी, ऑप्टिमेट्रिस, जनरल फिजिशियन, ई0सी0जी0, शुगर, ब्लड प्रेशर आदि की जाँच विशेषज्ञ चिकित्सकों के द्वारा निःशुल्क की गयी तथा निशुल्क औषधी वितरण भी किया गया। शिविर के दौरान लगभग 320 पुलिस परिवारजनों एवं पुलिस कर्मियों के द्वारा निःशुल्क स्वास्थय जाँच का लाभ उठाया गया।

मेट्रो हॉस्पिटल एण्ड हार्ट इन्सटीट्यूट, सिडकुल, हरिद्वार के दल में कॉडियोलॉजिस्ट डा0 अजित कुमार , जनरल फिजीशियन डा0 उमंग शर्मा, ऑप्टिमेट्रिस्ट डा0 अनुषा, गायनोकोलॉजिस डॉ0 मधु,
ई सी जी डॉ मीरा एवं नर्सिंग स्टाफ विपिन,ऋतू, मेघराज सम्मिलित रहे।

अपोलो डाईग्नोस्टिक, हरिद्वार की टीम में प्रशान्त कुमार, संदीप लेब सुपरवाइर, वेदांश त्यागी लेब असिस्टेंस, प्रजल सेंटर असिस्टेंस शामिल रहे।

शिविर के आयोजन में सशस्त्र प्रशिक्षण केंद्र हरिद्वार के मोहन लाल सहायक सेनानायक, निरीक्षक संजय चौहान, आर0आई0 नरेश जख्मोला, निरीक्षक प्रीतम सिंह, एच0डी0आई0 संदीप नेगी, उ0नि0 निशान्त कुमार, उ0नि0 राजेन्द्र लखेड़ा, उ0नि0 प्रेम प्रकाश भट्ट आदि के द्वारा महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *