छात्र गौरव चौधरी ने उत्तर क्षेत्र अन्तर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता मे कांस्य पदक जीता 

दीपक मिश्रा 

 

गुरूकुल कांगडी समविश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभागान्तर्गत समविश्वविद्यालय के छात्र गौरव चैधरी ने उत्तर क्षेत्र अन्तर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता मे कांस्य पदक जीतकर समविश्वविद्यालय का नाम रोशन किया है।टीम के कोच सुनील कुमार तथा मैनेजर कुलदीप रतुडी ने बताया कि समविश्वविद्यालय कुश्ती (ग्रीको रोमन) टीम के सदस्य गौरव चैधरी ने प्रतिद्वंदी चण्डीगढ विश्वविद्यालय के पहलवान को 8-0 के अंक से शिकस्त देते हुये कांस्य पदक हासिल किया है।कांस्य पदक विजेता खिलाडी गौरव चैधरी को समविश्वविद्यालय कुलपति प्रो0 सोमदेव शतान्शु, कुलसचिव प्रो0 सुनील कुमार, वित्ताधिकारी प्रो0 देवेन्द्र कुमार गुप्ता, आई0क्यू0ए0सी0 के डायरेक्टर प्रो0 विवेक गुप्ता, संकायाध्यक्ष प्रो0 सुरेन्द्र कुमार, प्रो0 एल0पी0 पुरोहित, प्रो0 प्रभात कुमार, प्रो0 डी0एस0 मलिक तथा चयन समिति के डाॅ0 अजेन्द्र कुमार, डाॅ0 विनोद कुमार, डाॅ0 बबलू वेदालंकार ने बधाई दी। अपने बधाई सन्देश मे कुलपति प्रो0 शतान्शु ने कहाॅ कि खिलाडी का परिश्रम किसी साधना से कम नही होता।सालभर के परिश्रम की सफलता का नाम ही पदक है। छात्र गौरव चैधरी के इस परिश्रम से पूरा गुरूकुल परिवार हर्षित एवं उत्साहित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *