दीपक मिश्रा
हरिद्वार-30 नवम्बर गुरूकुल कांगडी समविश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभागान्तर्गत समविश्वविद्यालय की हॉकी टीम के उत्तर क्षेत्र अन्तर विश्वविद्यालय हॉकी प्रतियोगिता मे प्रतिभाग करने के लिए पंजाब रवाना हुई। सचिव क्रीडा परिषद डॉ0 अजय मलिक ने खिलाडियों को प्रेरित करते हुये कहॉ कि खिलाडी को हार-जीत के स्थान पर अपने बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रयासरत रहना चाहिए। एसोसिएट प्रोफेसर डॉ0 शिवकुमार चौहान ने अनुशासन को खेल की पहली जरूरत बताते हुये कहॉ कि खेल मे कुशलता के साथ बना रहना केवल कठिन परिश्रम तथा विपरीत परिस्थिति से ही संभव है। यही एक बेहतर खिलाडी की योग्यता है। 30 नवम्बर से 6 दिसम्बर तक पंजाब के महाराजा रंजीत सिंह विश्वविद्यालय द्वारा जालंधर मे आयोजित नार्थ-जोन इण्टर यूनिवर्सिटी हॉकी चैम्पियनशिप मे नार्थ क्षेत्र के लगभग 30 विश्वविद्यालयों की टीमें प्रतिभाग कर रही है। कोच दुष्यन्त सिंह राणा एवं मैनेजर डॉ0 अनुज कुमार के सानिध्य मे समविश्वविद्यालय की 18 सदस्य टीम चैम्पियनशि मे प्रतिभाग कर रही है। टीम की रवानगी के अवसर पर डॉ0 प्रणवीर सिंह, सुनील कुमार, अश्वनी कुमार, सुरेन्द्र सिंह, मुनेश, राजेन्द्र सिंह, कुलदीप आदि उपस्थित रहे। टीम को बेहतर प्रदर्शन के लिए कुलसचिव प्रो0 सुनील कुमार, प्रो0 देवेन्द्र गुप्ता, डीन, प्रो0 सुरेन्द्र कुमार, डॉ0 अजेन्द्र कुमार, डॉ0 हिमांशु गुप्ता आदि ने बधाई दी है।