महिला बाक्सिंग टीम के नार्थ-जोन चैम्पियनशिप मे भाग लेने के लिए छात्राओं का चयन

दीपक मिश्रा 

हरिद्वार-30 नवम्बर लडकियों को आत्मरक्षा के प्रति जागरूक तथा खेल मे सामर्थ्य शक्ति को बढाने से ही चुनौतियों का सामना करने मे मदद मिल सकती है। महिला बाक्सिंग टीम के नार्थ-जोन चैम्पियनशिप मे भाग लेने के लिए छात्राओं का चयन एवं प्रेरित करते हुये प्रो0 अंजलि गोयल ने कहॉ कि समाज के बदलते नजरिये तथा घटते नैतिक मूल्यों के प्रति लडकियों को सामर्थ्यवान बनने के लिए तत्पर रहने की जरूरत है। असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ0 रितु अरोडा एवं डॉ0 रीना वर्मा ने कहॉ कि फिटनेस के लिए खेल सबसे उत्तम एवं सहज व्यायाम है। जिससे शरीर, मन तथा बुद्वि तीनों को बल मिलता है। संयोजिका डॉ0 बिन्दु मलिक ने बाक्सिंग टीम की छात्राओं के कार्यक्रम का संचालन किया। इस अवसर पर सहप्राध्यापिका हिमानी शर्मा, क्रीडा परिषद के सचिव डॉ0 अजय मलिक, डॉ0 शिवकुमार चौहान, डॉ0 प्रणवीर सिंह, सुनील कुमार आदि उपस्थित रहे। चयन प्रक्रिया के सुचारू संचालन मे सुरेन्द्र सिंह, कुलदीप, राजेन्द्र सिंह आदि का सराहनीय सहयोग प्राप्त हुआ। महिला बाक्सिंग टीम लवली प्रोफेशनल विश्वविद्यालय, फग्वाडा मे गुरुकुल कांगडी समविश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेगी। महिला बाक्सिंग टीम मे कोमल बिष्ट (भार श्रेणी 60-63 कि0ग्रा), हिमान्शी (भार श्रेणी 45-48 कि0ग्रा), खुशी (भार श्रेणी 57-60 कि0ग्रा), संजना शर्मा (भार श्रेणी 81कि0ग्रा से अधिक) शिवानी (भार श्रेणी 48-50 कि0ग्रा) दीपिका (भार श्रेणी 50-52 कि0ग्रा) आगामी जनवरी माह मे प्रतिभाग करेगी। चयनित टीम को कोर्डिनेटर प्रो0 सुचित्रा मलिक ने बधाई दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *