पॉड टैक्सी को लेकर व्यापार मंडल ने की बैठक

दीपक मिश्रा

 

आज राष्ट्रीय व्यापार मण्डल की एक बैठक सेनी धर्मशाला मे आहूत की है बैठक मे पॉड टैक्सी और कॉरिडोर का स्वागत किया पर प्रशासन से माँग करी की दोनो का पूरा नक़्शा जारी किया जाना चाहिए और पॉड टैक्सी रूट तो पूरा गंगा किनारे किनारे होना ही चाहिए

साथ ही प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने तहसील रोड व्यापार मण्डल का गठन किया जिसमे अध्यक्ष लखन सिंह महामंत्री रामपाल सेनी कोषाध्यक्ष अनिल प्रजापति उपाध्याय जुगल किशोर अरोरा प्रवक्ता रमेश कुमार दुबे व सचिव इकराम सलमानी फरहान व सतीश कुमार को बनाया गया

साथ ही जिला महामंत्री भारत तलुजा जिला उपाध्यक्ष विशाल माथुर व संजय सिन्हा को बनाया गया

बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने कहा की पॉड टैक्सी व कॉरिडोर प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री का हरिद्वार दिया हुआ एक बड़ा तोहफ़ा है और इसको जल्दी से लाया भी जाना चाहिए पर प्रशासन को ये ध्यान रखना चाहिये की इससे किसी व्यापारी के हित प्रभावित ना हो और योजना भी जल्दी से लागू हो जाए चौधरी ने कहा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पॉड टैक्सी को ले कर कमेटी बनाई थी जिससे ये प्रत्यक्ष दिखाई देता है की सरकार व्यापारी की बात सुनना चाहती है पर पॉड टैक्सी अधिकारी अगर मनमानी करना चाहते है तो उसको बर्दाश्त नही किया जाएगा पॉड टैक्सी का रूट गंगा किनारे किनारे ही होना चाहिए

नवनियुक्त अध्यक्ष माखन सिंह व महामंत्री रामपाल सेनी ने कहा की हम संगठन की दी हुई ज़िम्मेदारी को पूरी निष्ठा और लगन के साथ निभायेंगे और हर व्यापारी की समस्याओं के लिए और संगठन के लिए तत्पर रहेगा

प्रदेश महामंत्री सुदीश श्रोत्रीय व जिला अध्यक्ष विनीत धिमान ने कहा की पॉड टैक्सी और कॉरिडोर हरिद्वार का कायाकल्प कर देगा पर इसको ठीक तरीक़े से लागू किया जाना चाहिये

बैठक मे मुख्य रूप से शहर अध्यक्ष ज्वालापुर हरविंदर सिंह व्यापारी नेता पुष्पेन्द्र गुप्ता अरविंद कुमार विजय धिमान संजीव कुमार व विपिन राणा आदि उपस्तिथ रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *