दीपक मिश्रा
सामुदायिक केंद्र शिवालिक नगर प्रबंध कार्यकारिणी के चुनाव में सचिव पद के प्रत्याशी मनीष जोशी ने शिवालिक नगर के मतदाताओं से संपर्क किया संपर्क के दौरान विश्वास दिलाया कि शिवालिक नगर में स्थापित सामुदायिक केदो को नगर पालिका या अन्य संस्थाओं को सामुदायिक केदो पर काबिज नहीं होने देंगे उन्होंने कहा चतुर्थ फेज के डिस्पले सेंटर में जो सामुदायिक केंद्र को आवंटित है यथार्थ रूप में सामुदायिक केंद्र स्थापित करेंगे उन्होंने यह भी विश्वास दिलाया कि नागरिकों के उत्तम स्वास्थ्य के लिए वह जिम को आधुनिक सुविधाओं युक्त बनाएंगे साथ ही महिला दलों द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों को निशुल्क करेंगे वे सामुदायिक केंद्र में एलोपैथिक आयुर्वेदिक एवं होम्योपैथिक डिस्पेंसरी स्थापित करेंगे लाइब्रेरी में बैठने में पढ़ने की सुविधा को सुधारते हुए इंटरनेट कनेक्टिविटी को बढ़ाएंगे उन्होंने कहा वह समय-समय पर निशुल्क स्वास्थ्य व रक्तदान शिविर का आयोजन करते हुए शिवली नगर के बेरोजगार युवकों के लिए सिडकुल के औद्योगिक इकाइयों में नियुक्ति हेतु प्लेसमेंट कैंप भी आयोजित करेंगे उन्होंने विश्वास दिलाया कि सामाजिक संस्थाओं व औद्योगिक संस्थानों के सहयोग से वुडन बैडमिंटन कोर्ट का निर्माण भी चुने जाने के पश्चात उनके द्वारा किया जाएगा श्री जोशी ने कहा कि बेटियों की शादी के लिए बुकिंग सूरत में 50 परसेंट की छूट प्रदान की जाएगी प्रत्येक सामुदायिक केंद्र में सोलर हाई मास्क लाइट लगाई जाएगी सामाजिक सहयोग से निराश्रित एवं गरीब कन्याओं का विवाह करवाने का उनका प्रयास होगा।
इस अवसर पर रामदास सेठ, डॉ सुधीर सरीन, पंकज बाटला, सूरज चौरसिया, हिमांशु चौधरी, ओ पी चौहान, संजय बिष्ट, शैलेंद्र पटेल, अश्विनी कटारा, जोहर सिंह राणा, कमल पंत, अंबिका पांडे, संदीप भार्गव सिल्की, इंद्रजीत सिंह मल्होत्रा, विजयदीप सोलंकी, डॉ राकेश चतुर्वेदी, प्रशांत राय, विजय चावला, संदीप माहेश्वरी, संजीव सिन्हा उपस्थित रहे।