दीपक मिश्रा
हरिद्वार, 19 जून। उत्तराखंड में हो रही सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने वाले घटनाओं की रोकथाम के लिए स्प्रिचुअल फाउंडेशन की और से सैनी आश्रम में सर्व धर्म सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कई धर्मों के प्रमुख लोगों ने शिरकत करते हुए सभी से एकता, भाईचारे और शांति व्यवस्था कायम रखने की अपील की। कार्यक्रम में शिरकत करते हुए अखाड़ा परिषद अध्यक्ष एवं श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी के सचिव श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि अच्छे समाज के लिए सभी धर्मों के लोगों को साथ बैठने की जरूरत हैै। उन्होंने कहा कि कोई भी धर्म इंसानियत को नुकसान पहुंचाने के लिए प्रेरित नहीं करता। ऐसे में समय समय पर सभी धर्मो के लोगों को साथ बैठना चाहिए। स्प्रिचुअल फाउंडेशन के चेयरमैन एसआई बंसल ने कहा कि सभी धर्म समुदाय एकता, भाईचारे के बल पर राष्ट्र को उन्नति की और ले जा सकते हैं। मानवता का संदेश देने की आवश्यकता है। निस्वार्थ भाव से मानवता की सेवा में लगे रहें। लोगों के बीच सद्भावना जरूरी है। इस अवसर पर आदेश सैनी, विवेक थिरानिया, सचिन मोटला, कविता शिंदे, लोकेश सोलंकी, संदीप यादव, विकास, मनीराम, सोनी, सरिता, मुन्नी आदि सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
फोटो नं.6-सर्वधर्म सभा के दौरान