प्रधानमंत्री मोदी के शिक्षक एवम छात्रों को किया संबोधित

दीपक मिश्रा 

अभियांत्रिकी एवम प्रौद्योगिकी संकाय गुरुकुल कांगड़ी में शिक्षकों, छात्रों एवम कर्मचारियों ने विकसित भारत 2047 आइडिया पोर्टल के उद्घाटन सत्र का सीधा प्रसारण देखा। पोर्टल का उद्घाटन भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया। उन्होंने छात्रों एवम शिक्षको को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने कहा भारत के लिए, ‘यह अमृत काल जारी है’ और ‘यह समय भारत के इतिहास वह समय है जब देश एक क्वांटम लीप लेने जा रहा है। आज, प्रत्येक संस्थान और प्रत्येक व्यक्ति को इस संकल्प के साथ आगे बढ़ना चाहिए कि प्रत्येक प्रयास और क्रिया विकसित भारत के लिए होगा। आपके लक्ष्यों का उद्देश्य, आपके संकल्पों का उद्देश्य केवल विकसित भारत होना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारे सामने 25 वर्षों का अमृत काल है। हमें विकसित भारत के लक्ष्य के लिए रोजाना 24 घंटे काम करना है। यह एक परिवार के रूप में हमें एक वातावरण बनाना है। संकायाध्यक्ष प्रो० विपुल शर्मा ने कहा कि शिक्षक एवम छात्र मिलकर नवाचार एवम अनुसंधान के माध्यम से विकसित भारत बनाने में अपना अपना योगदान देंगे। प्रो० एम०एम० तिवारी ने कहा कि विश्वविद्यालय छात्रों के कौशल एवम प्रतिभा को निखारने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करता है। डॉ० विवेक गोयल ने कहा कि युवा शक्ति को अगर सही दिशा में लगाया जाए तो विकसित भारत का सपना पूरा हो जाएगा। खेल प्रभारी डॉ० धर्मेंद्र बालियान ने कहा छात्र खेलो इंडिया के छात्र अपने आपको स्वस्थ रखने के साथ साथ कौशल का बेहतरीन प्रदर्शन करते है जो विकसित भारत में महत्वपूर्ण योगदान होगा। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ० मयंक पोखरियाल ने कहा राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से स्वयंसेवकों को अभिग्रहित ग्राम में भ्रमण कराया जाता है जिससे छात्रों सामाजिक समस्याओं के समाधान तलाशते है और जरूरतमंद लोगों में शिक्षा, स्वास्थ्य एवम भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं के लिए जागरूक करते है। आने वाले दिनों में विकसित भारत के लिए अन्य कार्यक्रम भी एनएसएस द्वारा चलाए जाएंगे। कार्यक्रम में मैकेनिकल विभाग प्रभारी डॉ० संजीव लांबा, इलेक्ट्रिकल के प्रभारी डॉ० गजेंद्र रावत , एक भारत श्रेष्ठ भारत के कोऑर्डिनेटर डॉ० लोकेश जोशी, महर्षि वाल्मिकी हॉस्टल वार्डन डॉ० सुमित बंसल, मनु गुप्ता, सुपरवाइजर धनपाल सिंह, सोनू कुमार, नीरज कुमार, नवीन कुमार ,पवन कुमार, दीपक नेगी , भरत सिंह, चंद्रपाल , देशराज समेत सैकड़ों छात्रों एवम कर्मचारियों ने प्रधानमंत्री के भाषण के सीधा प्रसारण देखा। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए कुलपति प्रो० सोमदेव सतांशु एवम कुलसचिव प्रो० सुनील कुमार में संकाय को बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *