अयोध्या में विराजेंगे राम, तीर्थनगरी में मनेगी दीपावली : अनिरूद्ध भाटी

दीपक मिश्रा


हरिद्वार, 01 जनवरी। राम जन्मभूमि में प्रभु श्रीराम के बाल रूप की नये मंदिर की भूतल के गर्भगृह में 22 जनवरी 2024 को होने वाली प्राण प्रतिष्ठा के अवसर को अभूतपूर्व बनाने के लिए हिन्दूवादी व भाजपा कार्यकर्त्ताओं ने भाजपा नेता अनिरूद्ध भाटी के नेतृत्व में उत्तरी हरिद्वार में घर-घर जाकर पूजित अक्षत व निमंत्रण पत्र देकर 22 जनवरी 2024 को मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर घर-घर दीप जलाकर दीपावली मनाने का अनुरोध किया।
भाजपा नेता अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि 22 जनवरी 2024 को भव्य अयोध्या नगरी में जन-जन के आराध्य मर्यादा पुरूषत्तम भगवान श्रीराम विराजंेगे। उस उपलक्ष्य में तीर्थनगरी में घर-घर दीप जलाकर दीपावली मनायी जायेगी। मंदिर विध्वंस के 500-600 वर्ष बीतने के पश्चात सनातन संस्कृति का गौरव पुनः शिखर पर स्थापित हो रहा है, इसके लिए प्रत्येक देशवासी का कर्तव्य है कि इस अवसर को पर्व के रूप में मनाकर अपनी सनातन संस्कृति व हिन्दू धर्म का सम्मान बढ़ाये।
नगर कार्यवाह राजकुमार व अक्षत वितरण कार्यक्रम के सप्तऋषि मण्डल प्रभारी श्रीप्रकाश त्रिपाठी ने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के भव्य श्रीराम मंदिर में उनकी प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा उसी प्रकार उल्लास व भव्यता से मनायी जायेगी जिस प्रकार भगवान श्रीराम जब वनवास के पश्चात अयोध्या लौटे थे, तभी से दीपावली की परम्परा पड़ी। इस अवसर को भी स्मरणीय बनाने के लिए प्रत्येक देशवासी गौरव व हर्ष के भाव से 22 जनवरी को मंदिरों में पूजा-अर्चना करे व अपने घर पर दीप जलाकर हर्षोल्लास का प्रकटीकरण करे।
इस अवसर पर पार्षद प्रतिनिधि दिनेश शर्मा, वरिष्ठ भाजपा नेता सुखेन्द्र तोमर, भीमगोडा ऑटो रिक्शा यूनियन के महामंत्री राघव ठाकुर, नगर कार्यवाह राजकुमार, अक्षत वितरण कार्यक्रम के संयोजक श्रीप्रकाश त्रिपाठी, युवा भाजपा नेता सन्नी राणा, भाजपा वार्ड अध्यक्ष नीरज शर्मा, भाजयुमो अध्यक्ष आदित्य यादव, सूर्यकान्त शर्मा, विक्की प्रजापति, हरीश साहनी, मण्डल सोशल मीडिया प्रभारी विकल राठी, छोटू पाल, गोपी सैनी, रूद्र त्रिपाठी, कुणाल भारती, पं. देववसु, प्रशांत पाल, आशू आहूजा, एड. अजय वर्मा पुण्डीर, अभिनव जमदग्नि, राजेन्द्र यादव, अभिषेक पाण्डेय, दीपक प्रजापति, दीपक पंत, मोहन सैनी, प्रमोद पाल, हंसराज आहूजा समेत सैकड़ों भाजपा कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *