दीपक मिश्रा
अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर बच्चो ने किया उत्कृष्ट योग प्रदर्षन-योगी रजनीश
हरिद्वार, ओम आरोग्यं योग मंदिर द्वारा 9वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में भव्य योग जागृति कार्यक्रम का आयोजन संध्या काल में गौतम फार्म कनखल में किया गया। कार्यक्रम में शहर के अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे कार्यक्रम का शुभारंभ योगी रजनीश अनुपम जग्गा, नितिन गौतम, विशाल गर्ग, आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया
सर्वप्रथम योगी रजनीश ने सभी आमंत्रित अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि लगातार 9 वर्षों से ओम आरोग्यं योग मंदिर इस योग जागृति कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है और जिस प्रकार योग का अर्थ जोड़ना होता है उसी प्रकार सभी उपस्थित अतिथि कार्यक्रम में उपस्थित होकर तथा जुड़कर कार्यक्रम की शोभा को बढ़ाते हैं और योग के इस अर्थ को सार्थक करते हैं ।
सर्वप्रथम बच्चों ने गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम का प्रारंभ किए तथा एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियों द्वारा दर्शकों का मन मोह लिया। गौरव बंसल ग्रुप के बच्चों ने योग का इतिहास बताते हुए अपने एक्ट द्वारा ऋषि-मुनियों से प्रारम्भ होकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के प्रारंभ तक का सजीव चित्रण प्रस्तुत किया। अनन्या भटनागर ग्रुप द्वारा पतंजलि योग दर्शन तथा अष्टांग योग की सुंदर प्रस्तुति दी गई वैष्णवी क्रिएशन तथा दीपमाला डांस अकैडमी के बच्चों ने नृत्य के साथ योग का समावेश कर सुंदर प्रदर्शन किया। शिवानी तथा सेजल ग्रुप द्वारा योगासनों का सुंदर प्रस्तुतीकरण किया गया। साथ ही यशस्वी शर्मा ने योग की उत्कृष्ट प्रस्तुति दी जिसे देखकर सभी उपस्थित अतिथियों ने योग प्रदर्शन की बहुत अधिक सराहना की। परशुराम अखाड़ा के बच्चों ने भारतीय पौराणिक युद्ध कौशल को मंच पर प्रस्तुत किया तथा करुणा चैहान के बच्चों ने संगीत द्वारा सभी का मन मोह लिया। कवि सचिन राणा वृंदा वसु तथा ओश्विनी शर्मा ने अपनी योग कविताओं द्वारा योग के महत्व पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में योग के क्षेत्र में अपना जीवन समर्पित करने वाले योगाचार्य वीरेंन सिंह, योगाचार्य निधि राठी तथा योगाचार्य सोनिका विश्वकर्मा को सम्मान पत्र एवं शॉल भेंट कर उत्कृष्ट योग सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया। इसके साथ ही मां गंगा की सेवा एवं हर की पैड़ी की व्यवस्थाओं को सुचारू एवं सुव्यवस्थित रूप से चलाने हेतु गंगा सभा के अध्यक्ष नितिन गौतम को संस्था द्वारा उत्कृष्ट सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया। साथ ही प्राकृतिक संरक्षण में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु संस्था ने आईटीसी को उत्कृष्ट सेवा सम्मान से सम्मानित किया तथा चिकित्सा के क्षेत्र में अपनी सेवाएं देने हेतु डॉ राजेंद्र पाराशर को भी संस्था द्वारा उत्कृष्ट सेवा सम्मान सम्मानित किया गया।
प्रधानाचार्य डा.अनुपम जग्गा ने कहा कि योगी रजनीश द्वारा प्रतिवर्ष किया जाने वाला योग जागृति कार्यक्रम हम सभी को योग को अपने जीवन में अपनाने के लिए प्रेरित करता है क्योंकि योग द्वारा हमारा तन और मन एक सम स्थिति में आ जाते हैं जिससे हम एक स्वस्थ जीवन जीने की दिशा में अग्रसर हो जाते हैं।
कार्यक्रम के समापन पर योगी जी ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथि गणों का धन्यवाद किया, साथ ही बताया कि हम सभी योग के द्वारा सेल्फ-हीलिंग कर सकते हैं तथा किसी भी प्रकार के रोग को ठीक कर स्वयं को स्वस्थ रख सकते हैं। साथ ही हम सेल्फ हीलिंग द्वारा अपने शरीर में अद्भुत ऊर्जा का संचरण होते हुए महसूस करते हैं जिससे हमारा शरीर किसी भी प्रकार के रोग से लड़ने में सक्षम हो जाता है तथा हम स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करने की दिशा में आगे बढ़ते हैं। आगे योगी जी ने सभी उपस्थित अतिथियों का धन्यवाद किया तथा कहा कि आगे भी हम सभी इसी प्रकार एक साथ जुड़कर सफल कार्यक्रमों का आयोजन करते रहेंगे।