दीपक मिश्रा
हरिद्वार, 22 जून। वाल्मिीकि एकता ट्रस्ट के अध्यक्ष कन्हैया चंचल के नेतृत्व में सफाई कर्मचारियों ने मौहल्ला स्वच्छता समितियां गठित किए जाने की मांग को लेकर बोर्ड बैठक के दौरान टाऊन गेट पर प्रदर्शन किया। इस दौरान कन्हैया चंचल ने कहा कि सफाई कर्मचारी लंबे समय से मौहल्ला स्वच्छता समितियों के गठन की मांग कर रहे हैं। लेकिन निगम प्रशासन ने इस संबंध में अभी तक कोई कदम नहीं उठाया है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता समितियों का गठन होने से जहां सफाई व्यवस्था में सुधार होगा। वहीं लोगों को रोजगार भी मिलेगा। उन्होंने कहा कि मेयर व निगम प्रशासन को तत्काल स्वच्छता समितियों के गठन के लिए पहल शुरू करनी चाहिए। यदि जल्द स्वच्छता समितियों का गठन नहीं किया गया तो आंदोलन किया जाएगा।
फोटो नं.8-प्रदर्शन करते हुए