अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने किया श्रद्वांजलि सभा का आयोजन

दीपक मिश्रा

हरिद्वार-19 जनवरी भारत माता के वीर सपूत, राजपूती आन-बान-शान के पुरोधा क्षत्रिय वीर सम्राट महाराणा प्रताप की पुण्य तिथि पर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा, उत्तराखंड ने कैम्प कार्यालय राजपूत धर्मशाला कनखल मे एक श्रद्वांजलि सभा का आयोजन दिनांक 19.01.2024 को दोपहर 1ः00 बजे किया। श्रद्वाजंलि सभा मे वक्ताओं ने युवा पीढी को अपने महापुरूषों के जीवन प्रसंग एवं प्रेरक घटनाओं से वीर महाराणा प्रताप को स्मरण करते हुये श्रद्वांजलि अर्पित की। प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर यशपाल सिंह राणा ने महाराणा को सूर्यवंश का चमकता सूर्य बताते हुये देश के लिए सर्वस्व न्यौछावर करने वाला बलिदानी बताया। शिक्षाविद्व लोकेन्द्रपाल सिंह ने महाराणा प्रताप को चित्तौड का शेर बताया। उपाध्यक्ष ठाकुर प्रेमसिंह राणा एवं महेन्द्र सिंह नेगी ने महाराणा प्रताप को युवा हदय सम्राट के रूप मे सम्बोधित करते हुये श्रद्वाजंलि अर्पित की। कार्यक्रम का संचालन करते हुये प्रदेश महामंत्री डॉ0 शिवकुमार चौहान ने कहॉ कि युवाओं को महाराणा के शौर्य एवं मातृ-भूमि के प्रति प्रेम को जीवन का मॉडल मानकर प्रेरणा लेने की आवश्यकता है। केवल राणा शब्द का उपयोग करने से राणा न बनकर अपितु देश तथा समाज के लिए अपना स्वयं का बलिदान देने की जरूरत होती है। तब कोई एक महाराणा बनता है। श्रद्वाजंलि सभा मे डॉ0 बिजेन्द्र सिंह, शेखर राणा, सुशील पुडीर, मनवीर सिहं तोमर, तनुज शेखावत, अजय चौहान, हदयेश तोमर, योगेन्द्रपाल सिंह राठौर, रविकिशोर चौहान, सुधीर चौहान, पंकज चौहान, संजीव चौहान, मदनपाल सिंह, प्रकाश चौहान, दिनेश सिंह आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *