दिवसीय संस्थान भ्रमण किया।

दीपक मिश्रा 

गुरुकुल कांगडी समविश्वविद्यालय के छात्रों ने शोध की उपयोगिता एवं प्रासंगिता के महत्व को जानने के लिए रूडकी मे एक दिवसीय संस्थान भ्रमण किया। डाॅ0 शिवकुमार चैहान एवं डाॅ0 प्रणवीर सिंह के निर्देशन मे शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग के एम0पी0एड0 तथा बी0पी0एड0 के प्रशिक्षु छात्रों ने मदरहुड विश्वविद्यालय, रूडकी का शैक्षिक भ्रमण किया। प्रशिक्षु छात्रों ने संस्थान मे दिनांक 05.02.2024 से आरम्भ हुए पाॅच दिवसीय एफ0डी0पी0 कार्यक्रम मे आयोजित व्याख्यान मे भी भाग लिया। प्रशिक्षुओं के शैक्षिक अनुभव मे शोध की जरूरत एवं इसकी उपयोगिता का विशेष महत्व है। तकनीकि क्षेत्र से जुडनें के लिए छात्रों को नये स्टार्टअप एवं एप बनाने के लिए शोध के साथ विषय की तकनीकि बारिकियों को समझना ज्यादा आवश्यक है। एन0सी0टी0ई0, दिल्ली के मानकों के अनुसार प्रशिक्षु छात्रों के बौद्विक विकास एवं तकनीकि जानकारियों के लिए इस प्रकार की गतिविधियों को पाठयक्रम का अंग बनाया गया है। प्रभारी, डाॅ0 अजय मलिक ने कहाॅ कि छात्रों के विकास से जुडी सभी गतिविधियों को कराने के लिए विभाग संकल्पबद्व है। प्रतिभागी छात्रों मे रविन्द्र कुमार, यश पंवार, अर्पित, संतोष थपलियाल, निलेश जोशी आदि सम्मिलित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *