दीपक मिश्रा
हरिद्वार, 26 जून। जगजीतपुर स्थित स्पर्श गंगा कार्यालय में आयोजित दस दिवसीय निःशुल्क समर कैंप का सोमवार को समापन हुआ। स्पर्श गंगा के प्रणेता डा.रमेश पोखरियाल निशंक और राष्ट्रीय संयोजिका डा.आरुषि निशंक ने नन्हे मुन्ने बच्चो को सन्देश के माध्यम से शुभकामनाएं और आशीर्वाद दिया। तेज बारिश में भी सभी प्रतिभागी बच्चो ने पूरे उत्साह के साथ कार्यक्रम में प्रतिभाग किया और अपनी प्रस्तुति दी। समाजसेवी मालती भारद्वाज ने प्रतिभागी बच्चों को प्रशस्ति पत्र, पठन पाठन सामग्री, फल, चिप्स, बिस्कुट, चॉकलेट देकर उनका उत्साहवर्धन किया। बच्चों ने अपनी प्रतिभा का परिचय देते हुए विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। बच्चों ने डांस के साथ-साथ गीत-संगीत, योगा, ड्राइं,ग वृक्ष ही जीवन है पर आधारित नुक्कड़ नाटिका की प्रस्तुति देकर उपस्थित दर्शकों के मन को मोह लिया। रिद्धि श्री, बिमला ढोडियाल, विनोद चमोली, उषा सिंह, रीमा गुप्ता ने समर कैम्प में बच्चो को निःशुक्ल प्रशिक्षण की सेवाएं दी। समारोह की मुख्य अतिथि मालती भारद्वाज ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चे राष्ट्र का भविष्य हैं। बच्चो को राष्ट्रप्रेम, पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता की भावना बचपन से ही सिखानी चाहिए। समर कैम्प संयोजिका बिमला ढोडियाल ने कहा कि ग्रीष्मकालीन गतिविधियों से बच्चों में नवचेतना जागृत होती है। ऐसे आयोजन होते रहने चाहिए। कार्यक्रम में मदन मोहन भारद्वाज, विपिन, रीता चमोली, विश्वदीप आदि शामिल रहे।