दीपक मिश्रा
हरिद्वार, 1 जुलाई। भैरव सेना संगठन के जिलाध्यक्ष चरणजीत पाहवा ने एसपी सिटी को शिकायती पत्र देकर धर्मनगरी में आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने की मांग की है। चरणजीत पाहवा ने कहा कि धर्मनगरी में बस अड्डे सहित कई स्थानों खुलेआम अवैध रूप से जुए का कारोबार चलाया जा रहा है। जिससे धर्मनगरी की मान मर्यादा नष्ट हो रही है। संगठन की और से लगातार पुलिस को प्रशासन को इस संबंध में अवगत कराया जा है। जिस पर पुलिस प्रशासन कार्रवाई भी कर रहा है। लेकिन अवैध धंधों पर पूर्ण रूप से लगाम नहीं लग पा रही है। धर्मनगरी में चल रहे जुए के अवैध कारोबार के चलते युवा वर्ग भी जुए की लत का शिकार हो रहा है। उन्होंने कहा कि आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस प्रशासन को कड़े कदम उठाने चाहिए। सावन का महीना शुरू हो रहा है। कांवड़ियों का आना जाना भी शुरू हो गया है। ऐसे में धर्मनगरी में चल रहे जुआ, शराब व अन्य मादक पदार्थो के धंधे पर पूरी तरह अंकुश लगाया जाना चाहिए।