दीपक मिश्रा
हरिद्वार, 2 जुलाई। पूर्व केंद्रीय सशस्त्र बल कार्मिक संगठन के अधिकारियों व कर्मचारियों की संगोष्ठी का आयोजन राजवंती वैंकटहाल सुभाष नगर में किया गया। संगोष्ठी की अध्यक्षता सेवा राम चिरोलीया व संचालन संगठन सचिव राजीव शर्मा ने किया। संगोष्ठी में संगठन अध्यक्ष रुपचन्द आजाद एडवोकेट ने 29 जून को देहरादून में हुई केन्द्रीय पेंशनर एसोसिएशन की बैठक में जिन विषयों पर चर्चा हुई उन से अवगत कराया। उन्होंने हरिद्वार में सीजीएचएस डिस्पेंसरी व जिला अर्धसैनिक कल्याण बोर्ड के गठन की मांग करते हुए कर्मचारियों के लाभ की योजनाओं पर चर्चा की। संगोष्ठी में धर्मपाल सिंह, राजकुमार, रामपाल रावत, सुभाष कपूर, सुन्दरपाल, अर्जुन सिंह, एसडी शर्मा, जगमोहन रावत, राजेश शर्मा, जगतराम, प्रेम सिंह, लक्ष्मण सिंह, मेनपाल सिंह, गिरिश प्रसाद, बचन सिंह, किशोर कुमार, कमल सिंह, राधे श्याम, सुरेन्द्र सिंह आदि शामिल रहे।