दीपक मिश्रा
हरिद्वार/ जम्मू कश्मीर में आतंकी हमले, चारधाम यात्रा में बस खाई में गिरने और कुवैत अग्निकांड में मारे गए लोगों की आत्म शांति के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूर्व सभासद अशोक शर्मा के नेतृत्व में दीप दान कर दो मिनट का मौन रखा। गोविंद घाट पर मां गंगा में दीप दान के दौरान अशोक शर्मा ने कहा कि सरकार धार्मिक यात्रा को लेकर गंभीर नहीं है। एक तरफ केंद्र सरकार कहती है कि जम्मू कश्मीर में 370 हटने के बाद से खुशहाली आई है, आतंकवादी घटनाएं नहीं हो रही और दूसरी तरफ आतंकवादी धार्मिक यात्राओं में जा रहे श्रद्धालुओं को अपना निशाना बना रहे। सरकार देश की सुरक्षा में पूरी तरह से विफल साबित हो रही है। निवर्तमान पार्षद उदयवीर सिंह चौहान ने कहा कि जब तक सरकार कोई ठोस कदम नहीं उठाती कांग्रेस चुप नहीं बैठेगी। कुवैत में 40 भारतीयों की जलकर मौत हो गई। सरकार सिर्फ मुआवजा देकर अपना पल्ला झाड़ रही है। कुवैत सरकार से घटना पर पूरी जानकारी लेकर जांच की मांग हो और जो भी दोषी हैं उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही हो। इस अवसर पर सुंदर सिंह मनवाल, बृजमोहन बड़थ्वाल, सुनील कुमार, वसीम सलमानी, मनोज सैनी, दीपाली त्यागी, शुभम अग्रवाल, जतिन हांडा, लव कुमार गुप्ता, ऐश्वर्य पंत, सतेंद्र वशिष्ठ, देवेश गौतम आदि उपस्थित थे।