पेयजल लाइन की शीघ्र मरम्मत करें जल संस्थान. अनिरुद्ध भाटी

दीपक मिश्रा 

 

पेयजल लाइन की शीघ्र मरम्मत करें जल संस्थान. अनिरुद्ध भाटी
पावन धाम मार्ग पर पुराने आरटीओ तिराहे के निकट दो स्थानों पर पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त होने से सड़क पर हो रहा है जल भराव ,क्षेत्र वासियों व तीर्थ यात्रियों को उठानी पड़ रही है आवा गमन में भारी परेशानी
हरिद्वार 14 जुलाई उत्तराखंड जल संस्थान की हीला हवाली वह सुस्त कार्य प्रणाली के चलते पावन धाम मार्ग पुराने आरटीओ तिराहे के निकट दो स्थानों पर पानी की मुख्य लाइन विगत एक माह से क्षतिग्रस्त होने के चलते क्षेत्र वासियों के लिए परेशानी का सबब बन गई है निवृत्त पार्षद भाजपा नेता अनिरुद्ध भाटी ने क्षेत्र वासियों के साथ मौका मुआयना कर जल संस्थान के अधिकारियों से मरम्मत के कार्य में तेजी लाने की मांग की है अनिरुद्ध भाटी ने कहा कि जल संस्थान की लापरवाही के चलते जहां सड़क पर जल भराव की स्थिति बन गई है जिस कारण क्षेत्र वासियों व तीर्थ यात्रियों को को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है साथ ही सड़क पर जल भराव के चलते संक्रामक रोगों के प्रसार का खतरा भी उत्पन्न हो गया है.
अनिरुद्ध भाटी ने कहा एक सप्ताह में सावन मेला भी प्रारंभ होने वाला है ऐसे में उक्त पेयजल लाइन की शीघ्र मरम्मत होना जनहित में अत्यंत आवश्यक है अनिरुद्ध भाटी ने जल संस्थान के एसडीओ राकेश बमराडा से वार्ता करते हुए कहा की लाइन में लीकेज के चलते जहां पेयजल आपूर्ति बाधित हो रही है वहीं पानी का प्रेशर भी घट गया है उन्होंने जल संस्थान के अधिकारियों से दो दिन के भीतर पेयजल लाइन को दुरुस्त करने की मांग की उत्तराखंड जल संस्थान के अधिकारी राकेश बमराडा ने कहा कि विगत एक सप्ताह से लाइन पर मरम्मत का कार्य चल रहा था बरसात के चलते पेयजल लाइन की मरम्मत में बाधा आई थी अब शीघ्र ही
क्षतिग्रस्त पेयजल लाइन को दुरुस्त किया जाएगा अवसर पर भाजपा वार्ड अध्यक्ष नीरज शर्मा ,गुलशन निषाद गौरव निषाद, आदित्य यादव ,रमाकांत शर्मा ,व्यापारी नेता ललित सचदेवा रुपेश शर्मा ,गोपी सैनी समेत अनेक क्षेत्र वासियों ने भी शीघ्र पेयजल लाइन की मरम्मत की मांग की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *