दीपक मिश्रा
आपसी स्नेह व सद्भाव को बढाने वाला पर्व है रक्षाबन्धन: त्रिवेन्द्र सिंह रावत
विधायक मदन कौशिक के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी हरिद्वार विधानसभा ने किया नगर में सात स्थानों पर रक्षा सूत्र कार्यक्रम का आयोजन
हरिद्वार (16 अगस्त) भारतीय जनता पार्टी हरिद्वार विधानसभा के तत्वाधान व नगर विधायक मदन कौशिक के नेतृत्व में शहर में सात स्थानों पर विशाल रक्षा सू़त्र समारोह का आयोजन किया गया, जिसमे हजारो बहनो मातृ-शक्ति नें पूर्व मुख्यमंत्री साांसद त्रिवेन्द्र सिंह रावत, विधायक मदन कौशिक व उपस्थित भाजपा नेताओं को रक्षा सूत्र बांधकर उनकी दीर्घायु की मंगल कामना की।
रक्षा सूत्र समारोह की श्रृंखला मे उत्तरी हरिद्वार स्थित स्वामी नारायण आश्रम में आयोजित समारोह का सम्बोघित करते हुए सांसद त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि रक्षाबन्धन का पर्व आपसी स्नेह व सद्भाव को बढ़ाने वाला पर्व है यह पर्व सामाजिक समरसता को बढाते हुए युवा पीढी को संस्कारित करते हुए सार्थक दिशा देने का काम करता है उन्होने कहा कि एक दिन में सात स्थानो पर हजारो बहनो का व्यवस्थित कार्यक्रम आयोजित कर स्थानीय विधायक मदन कौशिक ने जहाँ अपनी संगठन क्षमता का परिचय दिया है यह मदन कौशिक की लोकप्रियता का प्रतीक है ।
विधायक मदन कौशिक ने कहा कि विगत दो दशको में छोटे स्तर पर प्रारम्भ हुआ यह कार्यक्रम अत्यन्त वृहद स्तर पर आयोजित होने लगा है शहर की माताओं बहनो का अपार स्नेह व आशीर्वाद इस कार्यक्रम के माध्यम से उन्हे व भारतीय जनता पार्टी परिवार को प्राप्त हो रहा है । उन्होने कहा कि श्री स्वामी नारायण आश्रम में उमड़ा हजारांे महिलाओं का सैलाब यह साबित करता है कि मातृ शक्ति भारतीय जनता पार्टी में अपनी आस्था रखतें हुए उसे अपना परिवार मानती हैं ।
भाजपा नेता अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी व मदन कौशिक ने सदैव महिलाओं को सम्मान देने का कार्य किया है मातृ शक्ति के आशीर्वाद से ही विधानसभा व लोकसभा चुनाव में भाजपा को प्रचंड जीत प्राप्त हुई अगामी निकाय चुनाव में भी मातृ शक्ति के आशीर्वाद से कांग्रेस का सफाया होगा ।
कार्यक्रम में 11 महिलाओं ने मंच पर त्रिवेन्द्र सिंह रावत व मदन कौशिक को रक्षा सूत्र बांधा। रक्षा सूत्र समारोह में लोकगायक सौरभ मैठाणी व शिवानी नेगी ने अपने लोक गीतो से मातृ शक्ति व कार्यक्रम मे उपस्थितजनो को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम को मुख्य रूप से अन्नु कक्कड़, विकास तिवारी, अनिरूद्ध भाटी, मण्डल अध्यक्ष तरूण नैय्यर, व्यापारी नेता सुनील सेठी, दीपाशु विद्यार्थी, पार्षद अनिल वशिष्ठ, सुनीता शर्मा, अनिल मिश्रा, आकाश भाटी ने सम्बोधित किया । कार्यक्रम का संचालन विदित शर्मा, दीपांशु विद्यार्थी, देवेश मंमगई ने किया ।
इस अवसर पर मुख्य रूप से मुकेश पुरी सुखेन्द्र तोमर, नीरज शर्मा, दिनेश शर्मा, संजयपाल, गौरव खन्ना, दीपक पंत, राघव ठाकुर, गोपी सैनी, प्रीति गौड, आशु आहुजा, दीपा पाठक, पूजा, सुनीता ठाकुर, सुषमा ठाकुर, सुमन बब्बर, रमेश गौड, सतनाम सिंह, अंकुश भाटिया, श्याम पाण्डेय, महेश कलोनी, चन्द्रकान्ता भाटिया, संजीला शर्मा, मृत्युंजय सिंह, गायत्री धीमान, रामअवतार शर्मा, मनोहर लाल, राकेश
समेत हजारो मातृ शक्ति व भाजपा कार्यकर्ता उपसिथत रहे ।